विज्ञापन

शहडोल में फिर जमकर चली लाठियां, 10 लोग गंभीर रूप से घायल, कलेक्टर-एसपी ने पहुंच संभाला मोर्चा

MP Crime News:शहडोल में एक बार फिर से दो पक्षों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि लाठियां चलने लग गईं. इस घटना में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. 

शहडोल में फिर जमकर चली लाठियां, 10 लोग गंभीर रूप से घायल, कलेक्टर-एसपी ने पहुंच संभाला मोर्चा

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक बार फिर विवाद की स्थिति देखने को मिली. कोतवाली थाने अंतर्गत जुगवारी गांव में दो पक्षों के बीच  विवाद और संघर्ष में जमकर लाठियां चलीं. जिसमें 10 लोग घायल हो गए पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस पूरे मामले को संभालने के लिए खुद कलेक्टर और एसपी को पहुंचना पड़ गया. इन अफसरों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. 

ये है मामला 

दरअसल पूरे मामले में एक पक्ष का कहना है कि जब हम अपने रिश्तेदारों के घर से आ रहे थे, तभी गांव के दूसरे पक्ष के लोग गाली गलौच और विवाद करने लगे. अचानक बात विवाद में बढ़ गया.  दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला कर . जिसमें 10 लोग घायल हो गए. गनीमत रही कि जब कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग टीम एक आरोपी को पकड़ने के सिलसिले में उसी रास्ते से निकल रही थी और संघर्ष होता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को खदेड़ कर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने एहतियातन गांव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जुगवारी गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है. 

SP बोले- जांच कर रहे हैं 

वही विवाद के बाद कलेक्टर और एसपी जुगवारी गांव पहुंच कर दोनों पक्षो से शान्ति बनाए रखने की अपील कर ही रहे थे कि बड़ी  संख्या में घायलों के रिश्तेदार जिला अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया. पुलिस ने किसी तरह मोर्चा संभाल लोगो को शांत कराया. एसपी रामजी श्रीवास्तव  ने मामले को लेकर कहा की दोनों पक्ष के विवाद होने के अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. अभी पुलिस पूरे घटना क्रम की बारीकी से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें दिवाली के दिन सगे भाइयों पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला,  2 की मौत, तीसरा बुरी तरह घायल, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close