विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2024

शहडोल पुलिस ने गुमशुदा 200 मोबाइल फोन ढूंढकर उनके मालिकों को लौटाए, लोगों के चेहरे खिले

शहडोल पुलिस पिछले कई दिनों से जिले में गुमशुदा व चोरी हुए मोबाइल फोन को ढूंढने के लिए अभियान चला रही थी और कड़ी मशक्कत के बाद महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश क फोन को ढूंढकर उनके मालिकों तक पहुंचा दिया है.

शहडोल पुलिस ने गुमशुदा 200 मोबाइल फोन ढूंढकर उनके मालिकों को लौटाए, लोगों के चेहरे खिले
बरामद हुए 52 लाख कीमत के मोबाइल फोन के साथ शहडोल पुलिस

Mobile Phone Returned To Owners: मध्य प्रदेश के शहडोल में पुलिस ने गुम या चोरी हुए 200 से अधिक मोबाइल फोन को ढूंढकर उनके मालिकों तक पहुंचाने में सफलता पाई है. बताया जा रहा है कि शहडोल पुलिस को गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल फोन को बरामद करने के लिए विभिन्न प्रदेशों में टीम भेजनी पड़ी, तब जाकर 52 लाख रुपए मूल्य के मोबाइल फोन बरामद किए जा सके.

शहडोल पुलिस पिछले कई दिनों से जिले में गुमशुदा व चोरी हुए मोबाइल फोन को ढूंढने के लिए अभियान चला रही थी और कड़ी मशक्कत के बाद महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश क फोन को ढूंढकर उनके मालिकों तक पहुंचा दिया है.

 शहडोल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने सभी थाना प्रभारियों को गुम या चोरी हुए मोबाइल ढूंढने के लिए निर्देश दिया था,  साथ ही, साइबर सेल को भी इस अभियान में शामिल किया था, इसके बाद पुलिस ने साइबर की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शहडोल पुलिस विभिन्न प्रदेशों से गुम हुए मोबाइल फोन को बरामद किया.

पुलिस अधीक्षम ने बताया कि गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन को ढूंढने के लिए पुलिस कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और मोबाइल फोन को ढूंढने के लिए पुलिस की टीम को महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश,छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कई जिले जाना पड़ा. बताया जाता है बरामद 200 मोबाइल फोन कीमत 52 लाख रुपए के करीब है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close