विज्ञापन

ज्वेलर्स की दुकान में सेंधमारी, CCTV का कनेक्शन काटकर नकाबपोश चोरों ने उड़ाए जेवरात, जांच में जुटी पुलिस

Shahdol Jewellery Shop: पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल का मुआयना किया गया है और आसपास लगे अन्य CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

ज्वेलर्स की दुकान में सेंधमारी, CCTV का कनेक्शन काटकर नकाबपोश चोरों ने उड़ाए जेवरात, जांच में जुटी पुलिस

Madhya Pradesh News: शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के कोटमा वार्ड क्रमांक 3 स्थित सोनी कॉम्प्लेक्स में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है. अज्ञात नकाबपोश चोरों ने कृतिका ज्वेलर्स नामक दुकान में सेंधमारी कर सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए.चोरों ने पहले शॉप के CCTV कैमरे का वायर काटा और फिर दुकान का शटर तोड़कर आसानी से भीतर घुस कर घटना को अंजाम दिया.

ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर चोरी

शहडोल के सोहागपुर थाना क्षेत्र के कोटमा वार्ड क्रमांक 3 स्थित सोनी कॉम्प्लेक्स पर स्थित कृतिका ज्वेलरी शॉप के संचालक चिंतामणि सोनी (64 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि वो यह दुकान अपने बेटे रामभुवन सोनी और दामाद रविकांत सोनी के साथ संचालित करते हैं. प्रतिदिन की तरह  रात में दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे. सुबह पास के ही रहने वाले राजकिशोर मिश्रा ने उनके बेटे को फोन कर सूचना दी कि दुकान का शटर खुला है और ताले टूटे हुए हैं.

दुकान में बिखरा था पूरा सामान

सूचना मिलते ही चिंतामणि सोनी अपने बेटे के साथ मौके पर पहुंचे, तो देखा कि दुकान का शटर उखड़ा हुआ था और अंदर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था. प्राथमिक जांच में पता चला कि चोर दुकान से गहने चोरी करके ले गए हैं. दुकान में रखा पुराना माल भी चोर समेट ले गए.

खंगाले गए CCTV कैमरों के फुटेज

इस घटना की शिकायत उन्होंने सोहागपुर पुलिस से की. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल का मुआयना किया गया है और आसपास लगे अन्य CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे चोरों की पहचान हो सके.

शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि अज्ञात चोरों द्वारा ज्वेलरी शॉप में चोरी किया है, जिसका एक सीसीटीवी फुटेज मिला है. सिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़े Parjanya Ritual: अच्छी बारिश के लिए महाकालेश्वर मंदिर में पर्जन्य अनुष्ठान, CM मोहन ने बाबा महाकाल से की आनंद बरसाने की कामना 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close