Sehore News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) जिले के ग्राम खामलिया में रविवार की दोपहर 8 साल की नाबालिग बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न की घटना सामने आई. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता मानसिक रूप से दिव्यांग बताई जा रही है. पुलिस मनो चिकित्सक के माध्यम से बालिका से घटना के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है. जानकारी के अनुसार, उत्पीड़न का आरोपी 40 साल का आदमी थी. मामला सामने आने के बाद गांव वालों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बच्ची से पूछताछ जारी
जानकारी के अनुसार, सीहोर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 8 साल की नाबालिग दिव्यांग बच्ची के साथ ग्राम के ही एक लगभग 40 वर्षीय युवक ने यौन उत्पीड़न किया. मामले की सूचना ग्रामीणों को मिली, तो ग्रामीणों ने इस आरोपी की जमकर पिटाई भी कर दी और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. बताया गया कि पुलिस नाबालिग बच्ची को कोतवाली थाने लेकर आई, जहां मनोचिकित्सक को बुलाकर बच्ची से घटना के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :- Medical Education: मध्य प्रदेश के बाद अब Chhattisgarh में भी हिन्दी में होगी मेडिकल की पढ़ाई, छात्रों ने रखी अपनी प्रतिक्रिया
गांव वालों ने आरोपी को पिट दिया
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नशे में धुत बताया गया. बताया गया कि 8 साल की नाबालिग बच्ची के साथ ग्राम के ही लगभग 40 वर्षीय युवक द्वारा यौन उत्पीड़न किए जाने की सूचना जैसे ही अन्य ग्रामीणों को मिली, गांव के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गए और वह काफी आक्रोशित थे. लोगों ने आरोपी की जमकर पिटा. इसके बाद आरोपी घायल हो गया और उसका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है. अस्पताल में उपचार करा रहा आरोपी अभी पुलिस अभिरक्षा में है. इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन राजपूत ने बताया कि यौन उत्पीड़न की सूचना मिली थी. पीड़िता नाबालिग है और उसे मनो चिकित्सक के माध्यम से बात की जा रही है.
ये भी पढ़ें :- नर्मदा बचाओ आंदोलन का जल सत्याग्रह, मेधा पाटकर ने कहा- इन परिवारों को बर्बाद न करें..