
Big Accident In Seoni:मध्य प्रदेश के सिवनी से एक बड़ी खबर है. यहां डंपर की टक्कर से 2 कांवड़ियों की मौत हो गई. जबकि 11 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. हादसा एनएच 44 पर सेंटर प्वाइंट होटल के सामने हुआ है. इस हादसे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है.
बनारस से जल लेकर जा रहे थे
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के अकोला ज़िले के 30-35 कांवड़िये बनारस से जल लेकर लौट रहे थे. गुरुवार की रात 10 बजे खाना खाने के बाद कांवड़िये जैसे ही महाराष्ट्र की ओर चले ही थे कि तेज रफ़्तार डंपर ने कांवड़ियों के पीछे चल रहे ट्रैक्टर को ज़बरदस्त टक्कर मार दी. जिससे डंपर की टक्कर के बाद ट्रैक्टर कांवड़ियों के ऊपर आ गया. इस टक्कर की चपेट में कांवड़िए भी आ गए.
जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लोग
इस हादसे के बाद कोहराम मच गया. हादसे के बाद तुरंत ही घायल कांवड़ियों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 11 घायलों का इलाज चल रहा है. जिसमें 3 की हालत गंभीर है. पुलिस ने भी आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें अस्पताल की दहलीज पर भाई की गोद में तड़प-तड़प कर आकाश ने तोड़ा दम, इलाज के लिए नहीं थे कोई डॉक्टर