MP News: सिवनी में एक साल से लापता बेटे की तलाश में भटक रही मां, विवाद के बाद घर से चला गया था

पीड़ित मां राजकुमारी बाई के अनुसार, उसका बेटा घरेलू विवाद के बाद घर से निकल गया था और उन्हें उम्मीद थी कि वह कुछ दिनों में वापस लौट आएगा. लेकिन, अब तक नहीं लौटा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य पद्रेश के सिवनी जिले के लखनादौन क्षेत्र की एक मां पिछले एक साल से अपने लापता बेटे की तलाश में लगातार भटक रही है. बताया गया है कि युवक दिसंबर 2024 से अचानक घर से लापता हो गया था. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी पहले थाने में दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस अधीक्षक सिवनी को भी लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है, लेकिन लापता बेटे के बारे में अब तक कोई ठोस सुराग सामने नहीं आया है.

पीड़ित मां राजकुमारी बाई के अनुसार, उसका बेटा घरेलू विवाद के बाद घर से निकल गया था और उन्हें उम्मीद थी कि वह कुछ दिनों में वापस लौट आएगा. लेकिन, पूरे एक साल के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है. परिजनों का दावा है कि उन्होंने बेटे के मोबाइल नंबर, उसके IMEI और उसके परिचितों की जानकारी भी पुलिस को उपलब्ध कराई है, लेकिन जांच की रफ्तार बेहद धीमी है.

पुलिस से गुहार, बेटे को तलाश दो

मां का कहना है कि उन्होंने बेटे को ढूंढ़ने के लिए हर संभव जगह प्रयास किए. रिश्तेदारों, दोस्तों और गांव-समाज में पता करते-करते वह थक चुकी हैं, लेकिन अब भी उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा है. पीड़िता ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि मामले पर गंभीरता दिखाते हुए बेटे की तलाश को प्राथमिकता दी जाए और उसे सुरक्षित वापस लाया जाए.

'रोड ठेकेदार कोई भी हो, ऐसी ही मौत होगी...', सड़क निर्माण से बौखलाए नक्सलियों ने की ठेकेदार की हत्या, इलाके में अलर्ट

Advertisement

पहला मामला, लव जिहाद का शिकार हुआ युवक, शुभम गोस्वामी से बना था अमन खान, अब करेगा 'घर वापसी'

विदिशा में प्रेम जाल की साजिश, वसूली से तंग युवक ने दी जान, मरने से पहले सोशल मीडिया पर लिख गया पूरा राज