Senior Advocate Sunil Jain: कानून एवं न्याय मंत्रालय (विधि कार्य विभाग) ने वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील जैन को एमपी हाईकोर्ट के लिए भारत का अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASGI) नियुक्त किया गया है. मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिस पर वरिष्ठ सरकारी अधिवक्ता मधाब चरण प्रुस्ती ने हस्ताक्षर किए हैं.
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने वरिष्ठ अधिवक्ता जैन को यह दायित्व सौंपते हुए मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के लिए नियुक्ति प्रदान की है. यह नियुक्ति 29 सितंबर 2025 से तीन वर्षों की अवधि तक या जब तक आगे कोई आदेश जारी न हो, तब तक के लिए मान्य रहेगी.
बता दें कि जैन एक वरिष्ठ अधिवक्ता होने के साथ-साथ अधिवक्ता परिषद उच्च न्यायालय इकाई, इंदौर के अध्यक्ष के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं. उनके नेतृत्व और संगठन के प्रति निष्ठा से अधिवक्ता परिषद ने अनेक उपलब्धियां हासिल कीं और विधिक क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया. अधिवक्ता समाज के मार्गदर्शक और संगठन चिंतक के रूप में उनका योगदान उल्लेखनीय माना जाता है. यह नियुक्ति अधिवक्ता समाज, विशेषकर मध्यप्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए बड़ी उपलब्धि है.
ये भी पढ़ें: गर्भपात का दबाव बना रहा था सद्दाम, जिस चाकू से धमकाया, नाबलिग प्रेमिका ने उसी से काटा गला, फिर यह काम भी किया
ये भी पढ़ें: 42 दिन की प्लानिंग के बाद BJP कार्यकर्ता को मारी थी गोली, इस धंधे का विरोध करने पर हत्या, चार बदमाश गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: विदिशा मेडिकल कॉलेज में गलत इंजेक्शन देने से बच्चा 'अंधा' हुआ, सर्दी-जुकाम होने पर लाए थे परिजन, जानें मामला
ये भी पढ़ें: 'हमारा कुत्ता डीजे की वजह से मरा', इस बात पर झांकी समिति से भिड़ा परिवार, फिर थाने तक पहुंचा बवाल, पूरी कहानी