Madhya Pradesh News : शिक्षकों (Government teachers) की जिम्मेदारी होती हैं कि वो बच्चों को अच्छी शिक्षा (Education) प्रदान करें जिससे उनका जीवन उज्जवल हो सके लेकिन प्रदेश के सीहोर (Sehore) जिले की इछावर तहसील के एक शिक्षक का ऐसा वीडियो सामने आया है जिससे शिक्षक के पवित्र पेशे पर चोट लगी है.
शिक्षक बरत रहा है लापरवाही
गुरुजी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसमें वे क्लास में आराम से सोते हुए नजर आ रहे हैं.दरअसल ये वीडियो शासकीय प्राथमिक शाला मोगरा का है जहां धर्म सिंह वर्मा नाम का ये शिक्षक अपनी ड्यूटी के समय बच्चों को पढ़ाने के बजाय स्कूल के अंदर ही सो रहा है.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर : कांग्रेस विधायक को MP -MLA कोर्ट ने किया बरी, करोड़ो की धोखाधड़ी को लेकर हुई थी FIR
शिक्षक स्कूल के अंदर सो रहा है
शिक्षक के स्कूल के अंदर सोने के बाद तो स्कूल के बच्चों के मजे आ गए वो बाहर निकलकर खेलने लगे. इसमें बच्चों का तो कोई कसूर ही नहीं है, इनके माता पिता ये सोचकर इन्हें स्कूल भेजते हैं कि ये पढ़ेंगे, काबिल बनेंगे लेकिन अफसोस. ये वीडियो कब का है और किस स्थिति का है इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है लेकिन ये वीडियो सरकारी व्यवस्थाओं और शिक्षा विभाग की गुणवत्ता और अच्छी शिक्षा देने के दावों की पोल तो खोल ही रहा है.
ये भी पढ़ें: Top Event In MP-CG : CM शिवराज देंगे रोजगार की सौगात, चुनाव को लेकर रायपुर में बैठक- भूपेश बघेल होंगे शामिल