विज्ञापन

School Chale Hum Abhiyan: MP में 'स्कूल चलें हम' अभियान-2025 का आगाज, जानिए बच्चों के लिए क्या है खास?

School Chale Hum' campaign-2025: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने 1 अप्रैल को स्कूल चलें हम अभियान-2025 की शुरूआत कर दी है.

School Chale Hum Abhiyan: MP में 'स्कूल चलें हम' अभियान-2025 का आगाज, जानिए बच्चों के लिए क्या है खास?
School Chale Hum: 'स्कूल चलें हम' अभियान-2025 की शुरुआत.

School Chale Hum Abhiyan in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल से 'स्कूल चलें हम' अभियान-2025 का आगाज हो गया है. इसका लाइव प्रसारण किया गया. मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल के शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से इस अभियान का सुबह 9:36 बजे शुभारंभ किए. पूरे प्रदेश में राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. अभियान के दौरान प्रदेश में 1 से 4 अप्रैल तक प्रतिदिन स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित होंगे.

नए छात्रों का स्वागत 

मुख्यमंत्री कार्यक्रम में नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत किए. साथ ही राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न खेलों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षा पोर्टल 3.0 का शुभारंभ किया गया.

बच्चों के लिए क्या है खास?

स्कूल चलें हम अभियान 2025 के तहत छात्र-छात्राओं को निशुल्क पाठ्य-पुस्तकें वितरित की जाएंगी. स्कूल शिक्षा विभाग ने नए शैक्षणिक-सत्र की शुरुआत में विद्यार्थियों को पाठ्य-पुस्तकें देने की व्यवस्था की है.

MP में मौजूद है 92 हजार सरकारी स्कूल

बता दें कि मध्य प्रदेश में करीब 92 हजार सरकारी स्कूल है, जिनमें प्रायमरी, मिडिल, हाई और हायर सेकण्डरी स्कूल शामिल हैं. इन स्कूलों में लगभग 85 लाख बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं.

2 अप्रैल को शालाओं में “भविष्य से भेंट'' कार्यक्रम का आयोजन होगा. वहीं 3 अप्रैल को शाला स्तर पर पालकों के साथ सांस्कृतिक एवं खेल-कूद की गतिविधियां होंगी, जबकि 4 अप्रैल को कक्षोन्नति प्राप्त करने में असफल रहे विद्यार्थी चिन्हित किए जाएंगे. जिसके बाद पालकों को इन बच्चों की आगे की पढ़ाई के लिए समझाइश दी जाएगी.

ये भी पढ़े: MP Board Result 2025: कब जारी होगा मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट? जानें यहां

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close