अब तक नहीं खुला 52 Kg गोल्ड का राज! 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया सौरभ शर्मा

Saurabh Sharma judicial custody: धनकुबेर सौरभ शर्मा उसके सहयोगी चेतन भगत और शरद जायसवाल को 17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. लोकायुक्त ने कोर्ट में तीनों की रिमांड नहीं मांगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Saurabh Sharma judicial custody: 52 KG गोल्ड वाले आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. धनकुबेर 17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में रहेगा. इसके साथ ही चेतन सिंह और शरद जायसवाल को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. दरअसल, लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा, चेतन सिंह और शरद जायसवाल की रिमांड की मांग नहीं की, जिसके बाद कोर्ट ने तीनों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

लोकायुक्त ने नहीं मांगी सौरभ शर्मा की रिमांड

बता दें कि लोकायुक्त ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग कोर्ट से की थी. लोकायुक्त ने कोर्ट में कहा कि पूछताछ पूरी हो गई. जरूरत पड़ने पर तीनों से जेल में जाकर पूछताछ करेंगे. बता दें कि ED और आईटी के अधिकारी भी कोर्ट परिसर में मौजूद हैं. 

लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा को किया था गिरफ्तार

बता दें कि लोकायुक्त पुलिस ने 28 जनवरी को आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा को गिरफ्तार था. इसके बाद चेतन सिंह और शरद जायसवाल को गिरफ्तार किया था. वहीं गिरफ्तारी के बाद तीनों को कोर्ट में पेश किया था, जहां लोकायुक्त को सौरभ-चेतन की छह दिन और शरद जायसवाल की पांच दिन की रिमांड मिली थी.

17 दिसंबर को लोकायुक्त पुलिस ने आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित घर पर छापा मारा था. इसके बाद ईडी, लोकायुक्त और आयकर विभाग ने सौरभ शर्मा के कई ठिकानों जैसे- भोपाल, ग्वालियर और पुणे में छापे मारे. इस दौरान जांच एजेंसियों को 93 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति मिली थी.

Advertisement

52 किलो सोना और 245 किलो चांदी जब्त

दरअसल, लोकायुक्त पुलिस ने 17 दिसंबर को सौरभ शर्मा के दो ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से 4 करोड़ रुपये कैश, 245 किलो चांदी, सोने और हीरे के जेवरात, कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज और नोट गिनने वाली 7 मशीनें मिली थी. इसके बाद आयकर विभाग को भोपाल के जंगल से एक कार में 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश भी मिले थे, ये कार चेतन सिंह के नाम पर था. 

ये भी पढ़े: MP के इन 16 नामी स्कूलों की मान्यता रद्द, इस लिस्ट में उमा भारती की मां का स्कूल माता बेटी बाई का नाम शामिल

Advertisement

ये भी पढ़े: Saurabh Sharma arrested: सौरभ शर्मा गिरफ्तार, RTO के पूर्व आरक्षक को लोकायुक्त ऑफिस लेकर पहुंची टीम

Topics mentioned in this article