विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2025

Saurabh Sharma arrested: सौरभ शर्मा गिरफ्तार, RTO के पूर्व आरक्षक को लोकायुक्त ऑफिस लेकर पहुंची टीम

Saurabh Sharma arrested: लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा को कोर्ट आते समय गिरफ्तार किया. वहीं थोड़ी देर में सौरभ शर्मा को लोकायुक्त कोर्ट में पेश करेगी.

Saurabh Sharma arrested: सौरभ शर्मा गिरफ्तार, RTO के पूर्व आरक्षक को लोकायुक्त ऑफिस लेकर पहुंची टीम

Saurabh Sharma arrested: लोकायुक्त पुलिस ने काली कमाई के धनकुबेर सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma Arrested) को गिरफ्तार कर लिया है. RTO के पूर्व आरक्षक को टीम लोकायुक्त ऑफिस लेकर पहुंची. सौरभ को कोर्ट आते समय गिरफ्तार किया गया है. हालांकि लोकायुक्त पुलिस थोड़ी देर में सौरभ शर्मा को कोर्ट में पेश करेगी.

कोर्ट आते समय किया गया गिरफ्तार

सौरभ के वकील राकेश पाराशर ने बताया कोर्ट आते समय सौरभ शर्मा को हिरासत में लिया गया. कोर्ट में अवैध गिरफ्तारी का आवेदन लगाएंगे.

सरेंडर के लिए पहुंचा था स्पेशल कोर्ट

52 किलो गोल्ड वाले धनकुबेर सौरभ शर्मा लोकायुक्त के छापे के बाद से ही फरार था. हालांकि 27 जनवरी को अचानक भोपाल पहुंचकर सरेंडर के लिए स्पेशल कोर्ट में आवेदन दिया था, जिसके बाद कोर्ट ने आज पेश होने के लिए कहा था. 

93 करोड़ की अवैध संपत्ति 

भोपाल में आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के कई ठिकानों पर 9 दिन में तीन जांच एजेंसियां ED, लोकायुक्त और आयकर विभाग ने छापे मारे थे. छापेमारी के दौरान सौरभ के इन ठिकानों से 93 करोड़ से अधिक की संपत्ति मिली थी, जिसमें 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश भी थे.

सौरभ शर्मा के ठिकानों से 245 किलो चांदी जब्त

लोकायुक्त की पहले दिन की छापेमारी में सौरभ शर्मा के दो ठिकानों से 4 करोड़ रुपये कैश, 245 किलो चांदी समेत कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज और नोट गिनने वाली 7 मशीनें मिली थी. जिसके बाद ED, लोकायुक्त पुलिस और इनकम टैक्स की टीमों ने भोपाल, ग्वालियर और पुणे में छापा मारा था. 

RTO हवलदार सौरभ शर्मा ऐसे बना काली कमाई का धनकुबेर

RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के पिता आरके शर्मा सरकारी डॉक्टर थे. हालांकि साल  2015 में उनका निधन हो गया, जिसके बाद सौरभ को परिवहन विभाग में अनुकंपा पर नौकरी मिली, लेकिन सात साल तक नौकरी करने के बाद उसने वीआरएस ले लिया था. इसके बाद सौरभ शर्मा ने काली कमाई शुरू कर दी. 

ये भी पढ़े: Saurabh Sharma arrested: सौरभ शर्मा गिरफ्तार, RTO के पूर्व आरक्षक को लोकायुक्त ऑफिस लेकर पहुंची टीम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close