विज्ञापन

MP News: सतना महिला थाने में गिरा छत का प्लास्टर, बाल-बाल बचीं थाना प्रभारी, मचा हड़कंप

Satna Hindi News: टीआई और प्रधान आरक्षक पानी पीने के लिए जैसे ही कुर्सी से उठे तभी पीछे से जोरदार आवाज के साथ प्लास्टर गिर पड़ा.

MP News: सतना महिला थाने में गिरा छत का प्लास्टर, बाल-बाल बचीं थाना प्रभारी, मचा हड़कंप

Satna Women Police Station Ceiling Plaster Fell: सतना शहर के महिला थाने के टीआई चेंबर और विवेचना कक्ष की छत का प्लास्टर अचानक नीचे गिर गया. यह हादसा सोमवार की शाम को हुआ. हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. घटना के समय महिला थाना प्रभारी श्वेता मौर्य अपने चेंबर में मौजूद नहीं थी. इससे पहले रविवार को मझगवां थाना परिसर में बना एसएएफ क्वार्टर ढह गया था.

महिला थाने में छत का प्लास्टर गिरा

जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम टीआई चेंबर और विवेचना कक्ष की छत के प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा अचानक टूटकर नीचे आ गिरा. उस समय टीआई और प्रधान आरक्षक अपने-अपने स्थान से पानी पीने के लिए कुर्सी से उठे थे, तभी पीछे से जोरदार आवाज के साथ प्लास्टर गिर पड़ा. अगर वो उसी समय अपनी कुर्सियों पर बैठे रहते, तो गंभीर चोट लगने की संभावना थी.

मचा हड़कंप

घटना के बाद महिला थाना परिसर में मौजूद कर्मचारियों और आगंतुकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कर्मचारियों ने तुरंत छत के बाकी हिस्से की जांच की और खतरे वाले क्षेत्र से सभी को दूर कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला थाने की इमारत काफी पुरानी हो चुकी है और बारिश के मौसम में सीलन और पानी रिसाव के कारण प्लास्टर कमजोर हो गया था.

भवन मांग रहे मरम्मत

महिला थाना प्रभारी श्वेता मौर्य ने बताया कि हादसा संयोग से टल गया, लेकिन यह गंभीर चेतावनी है. उन्होंने उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी देते हुए भवन की मरम्मत और सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है. इस घटना ने एक बार फिर सरकारी भवनों की जर्जर हालत और समय पर मरम्मत न होने के मुद्दे को उजागर कर दिया है. फिलहाल हादसे के बाद टीआई चेंबर और विवेचना कक्ष को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और सुरक्षा जांच जारी है.

ये भी पढ़े: Bijapur: वन विभाग पर खेती करने से रोकने का आरोप, कलेक्टर को दी लिखित शिकायत, किसानों ने विधायक को सुनाई समस्‍या

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close