विज्ञापन
Story ProgressBack

सतना: पत्थर से सिर कुचलकर महिला की खौफनाक हत्या, घर से कुछ दूरी पर मिला शव

सतना के परसमनिया पठार से लगे जंगल में 57 वर्षीय महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. महिला का सिर पत्थर से कुचल कर वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल हत्या करने वाले का कोई सुराग नहीं मिला और न ही वजह स्पष्ट हो पाई. पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि मृतिका का नाम कल्ली पटेल 58 वर्ष है.

Read Time: 3 min
सतना: पत्थर से सिर कुचलकर महिला की खौफनाक हत्या, घर से कुछ दूरी पर मिला शव
सतना: पत्थर से सिर कुचलकर महिला की हत्या, घर से कुछ दूरी पर मिला शव

सतना के परसमनिया पठार से लगे जंगल में 57 वर्षीय महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. महिला का सिर पत्थर से कुचल कर वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल हत्या करने वाले का कोई सुराग नहीं मिला और न ही वजह स्पष्ट हो पाई. पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि मृतिका का नाम कल्ली पटेल 58 वर्ष है. महिला विधवा  थी और अकेले ही रहती थी. दो-चार गाय पालकर जीवन यापन करती थी. पुलिस ने बताया कि कल्ली पटेल के पति की 6 माह पहले मौत हो हो चुकी थी तब से वह अकेले ही रह रही थी.

छानबीन में जुटी पुलिस 

जानकारी के अनुसार, जिले के जसो थाने के गुनझिर गांव में गुरुवार को महिला का शव मिलने की सूचना डायल 100 में दी गई. महिला का शव उसकी झोपड़ीनुमा घर से कुछ दूरी पर खेत में औंधे मुंह पड़ा था. घटनास्थल परसानिया पठार में आता है जो जसो थाना मुख्यालय से 42 किमी दूर है. सूचना के बाद SDOP, IPS विदिता, थाना प्रभारी रोहित कुमार और पुलिस बल मौके पर पहुंचा. मौका मुआयना करने के बाद मामले की सूचना फोरेंसिक और डॉग स्क्वाड टीम बुलाई गई.

पत्थर से किए तीन वार

FSL वैज्ञानिक डॉक्टर महेंद्र सिंह ने बारीकी से घटनास्थल की छानबीन की. जांच में पाया गया कि महिला के सिर में दो से तीन वार किए गए हैं जिससे मौत हुई है. मौके पर ही दो बड़े-बड़े पत्थर मिले हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला के सिर पर पत्थर पटके गए. उसका सिर कुचलकर मारा गया. फॉरेंसिक अधिकारी डॉक्टर सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर स्ट्रगल के निशान मिले हैं. महिला ने हत्या से पहले हथियारों से संघर्ष किया होगा.


पैर पकड़ कर घसीटा गया

बताया जाता है कि मृतिका की हत्या करने के बाद आरोपियों ने उसके पैर पकड़कर कुछ दूरी तक घसीटा है. मौके पर शव के पास चूंडियां भी टूटी पड़ी थीं. इसके अलावा चप्पलें मिली हैं. सिर  के अलावा शरीर में और कहीं भी घाव के निशान नहीं मिले. उसकी हत्या देर रात किए जाने का अनुमान है. महिला जहां रहती थी वहां बस्ती नहीं है. खेतों में दूर-दूर लोग झोपड़ी या कच्चे मकान बनाकर रहते हैं.

ये भी पढ़ें - CG Teacher Vacancy: 33 हजार से ज्यादा शिक्षकों की होगी सीधी भर्ती, मंत्री ने की और भी कई घोषणाएं, यहां जानें पूरी डिटेल

हमले में टूटी सिर की हड्डियां

थाना प्रभारी रोहित ने बताया कि महिला की बाई खोपड़ी पूरी तरह से डैमेज हो गई. खोपड़ी के अंदर कई हड्डियां टूटी पाई गई हैं. उसकी हत्या के कारण और हत्यारों की तलाश की जा रही है. फिलहाल हत्या के पीछे मकसद समझ में नहीं आ रहा क्योंकि महिला के पास ना तो प्रॉपर्टी थी और ना ही उसकी उसकी किसी से कोई रंजिश सामने आई. बहरहाल इस मामले में कुछ ग्रामीणों से पूछताछ की गई है.

ये भी पढ़ें - रामभक्तों की सेवा के लिए BJP विधायक ने शिक्षक को भेजा अयोध्या, भगवान भरोसे स्कूल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close