मध्य प्रदेश के सतना जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद बेटा मां को सड़क पर ही छोड़कर भाग गया, लेकिन पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मां ने बेटे को अनाज बेचने के लिए डांटा था
बता दें कि यह घटना सतना जिले के धारकुंडी थाना क्षेत्र के बदकन गांव की है. बताया जा रहा है कि बेटे ने मां की जान सिर्फ इसलिए ले ली, क्योंकि उसने अनाज बेचने और काम न करने के कारण डांट दिया था. ग्रामीणों ने अनुसार, मृतिका का नाम प्रेमिया कोल है जो बदकन निवासी रामचरण कोल की पत्नी है, जबकि हमला कर जान लेने वाले बेटे का नाम रमेश कोल बताया गया है. वहीं घटना सोमवार की सुबह साढ़े पांच बजे की है, जब महिला शौचालय के लिए बाहर जा रही थी तभी पीसीसी रोड पर आरोपी ने पीछे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. हालांकि ग्रामीणों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक वो अपनी मां को लहुलुहान कर भाग गया. फिलहाल पुलिस ने बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला ?
धारकुंडी थाना पुलिस के अनुसार, रमेश गांव में आवारा घूमता रहता था. बीते रविवार को उसकी मां खेत में धान की रोपाई करने गई थी. पिता रामचरण कोल भी घर में नहीं था. इसी बात का फायदा उठाते हुए रमेश ने घर में रखे हुए अनाज को बेच दिया. शाम को जब मां लौटकर आई और बेटे द्वारा अनाज बेचने की जानकारी हुई तो बेटे को डांटने लगी. हालांकि शाम के समय वह कुछ नहीं बोला, लेकिन सुबह जब परिवार के सभी सदस्य नींद से जागे तो रमेश गाली गलौज करते हुए इस घटना को अंजाम दे दिया.
आरोपी बेटा गिरफ्तार
धारकुंडी थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद चतुर्वेदी ने बताया कि मां की हत्या के मामले में बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है. हत्या में प्रयोग की गई लाठी बरामद कर ली गई है. आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.