विज्ञापन

Disputed Structure: विवादित ढांचे को गिराने जा रही थी भीड़, पुलिस के हस्तेक्षप से थमा बवाल, जानें पूरा मामला?

Police Intervenation: मामला धारकुंडी थाना अंतर्गत झखौरा ग्राम का है, जहां बीते दिनों धर्मांतरण से जुड़ा मामला आया था. स्थानीय एक विवादित ढांचे को हटाने की मांग कर रहे थे, जिसको लेकर एक महापंचायत भी बुलाई गई, जिसमें बड़ी संख्या में इकट्ठा हुई भीड़ विवादित ढांचे के गिराने पहुंच रही थी. 

Disputed Structure: विवादित ढांचे को गिराने जा रही थी भीड़, पुलिस के हस्तेक्षप से थमा बवाल, जानें पूरा मामला?
POLICE INTERVENTION ABORTED MOB OUTRAGE AGAINST DISPUTED STRUCTURE IN SATNA

Mob Stopped By Police: सतना जिले में बुधवार को एक विवादित स्थल को गिराने पहुंची भीड़ को तितर-बितर कर पुलिस ने एक बड़े टकराव को टालने में सफलता पाई. मामला धर्म परिवर्तन से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसके विरोध में विवादित स्थल को तोड़ने पर अमादा भीड़ को पुलिस ने हस्तक्षेप कर शांत कराया.

मामला धारकुंडी थाना अंतर्गत झखौरा ग्राम का है, जहां बीते दिनों धर्मांतरण से जुड़ा मामला आया था. स्थानीय एक विवादित ढांचे को हटाने की मांग कर रहे थे, जिसको लेकर एक महापंचायत भी बुलाई गई, जिसमें बड़ी संख्या में इकट्ठा हुई भीड़ विवादित ढांचे के गिराने पहुंच रही थी. 

ये भी पढ़ें-Flying Squirrel: कभी देखी है उड़ने वाली गिलहरी, पेड़ से उड़ते हुए देख झूम उठे पर्यटक, देखें वीडियो

नारेबाजी करती हुई विवादित स्थल की ओर बढ़ रही थी भीड़

रिपोर्ट के मुताबिक विवादित स्थल को लेकर बुलाई गई महापंचायत सभा से सैंकड़ों से अधिक कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए विवादित ढांचे की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन वहां तैनात भारी पुलिस बल ने लगभग 200 मीटर पहले ही भीड़ को रोकने में सफल रही, जिससे आसन्न संकट टल गया. हालांकि मामले को लेकर तनाव की स्थिति जरूर निर्मित हो गई थी.

प्रशासनिक सूझबूझ से हालात पर तुरंत नियंत्रण पा लिया गया

बताया जाता है कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की सूझबूझ से हालात पर तुरंत नियंत्रण पा लिया गया वरना कुछ भी अनहोनी हो सकती थी. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की और मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद भीड़ वापस सभा स्थल के लिए लौट गई.

ये भी पढ़ें-Hard Core Naxalites Surrender: सुकमा में 64 लाख इनामी 7 महिला समेत 26 हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर

एसडीएम महिपाल सिंह गुर्जर ने बताया कि काफी मशक्कत और समझाइश के बाद भीड़ को नियंत्रित करने में सफलता मिली. उन्होंने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को जिला प्रशासन ने विवादित स्थल पर ताला लगाकर सील कर दिया था.

विवादित स्थल पर ही धर्मांतरण का मामला सामने आया था

उल्लेखनीय है विवादित स्थल पर ही धर्मांतरण का मामला सामने आया था. पुलिसिया जांच के बाद धर्म परिवर्तन से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. भीड़ का आरोप था कि उक्त ढांचे से धार्मिक आड़ में अनैतिक और गैरकानूनी गतिविधियों का संचालन किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें-Virtual Autopsy: एम्स भोपाल में बिना चीर-फाड़ के पोस्टमार्टम, वर्चुअल ऑटोप्सी की दिशा में बड़ा कदम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close