
सतना में करगिल युद्ध में अपने प्राणों की बाजी लगाने शहीद छोटेलाल सिंह की पत्नी को अपमानित करने का मामला सामने आया है वो भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान. दरअसल परेड ग्राउंड में मुख्य सामारोह का आयोजन किया गया. इस सामारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और देश की रक्षा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले सपूतों के परिजनों को सम्मानित किया गया. शहीद छोटेलाल की पत्नी विद्या सिंह को भी जिला प्रशासन की ओर से आमंत्रित किया गया था.
आरोप है कि अपमानित करने वाला ये शख्स अपनेआप को भाजपा का नेता बता रहा था. और शहीद कि पत्नी से कह रहा था कि "मैं भाजपा का नेता हूँ आप जो भी हो मैं यहीं खड़ा रहूंगा." इसके बाद शहीद की पत्नी रो पड़ी.
सतना की पूर्व महापौर ने मंगवाई पैर छूकर माफीहालांकि मामले का पता चलने पर सतना की पूर्व महापौर ने उस व्यक्ति की जमकर फटकार लगाई और पीड़िता के पैर छूकर माफी भी मंगवाई. शहीद छोटेलाल 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुआ था इस परिवार वालों के लिए गर्व की बात है कि शहीद छोटेलाल का बेटा अमर बहादुर सिंह भी सेना में है और अभी जम्मू कश्मीर में ही पोस्टेड है, फिलहाल वो छुट्टी पर है और अपने घर पर ही है.