अवैध कॉलोनी पर चला निगम का बुलडोजर, टीम को मिली जान से मारने की धमकी, दो युवकों पर एफआईआर दर्ज

Satna News: सिटी कोतवाली प्रभारी रविंद्र द्विवेदी ने बताया कि शिकायत के आधार पर अनूप शुक्ला और पुष्पेंद्र सिंह नामक युवकों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, अभद्र व्यवहार करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Satna Bulldozer Action: सतना शहर में तेजी से फैल रहे अवैध कॉलोनाइजर पर नकेल कसने के लिए नगर निगम ने धवारी क्षेत्र में अभियान चलाया. कार्रवाई के दौरान विवाद तब बढ़ गया जब कॉलोनी सेल की टीम से गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और जान से मारने की धमकी  दी गई. पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए दो युवकों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया है.

नगर निगम की कॉलोनी सेल टीम इंजीनियर एसके सिंह के नेतृत्व में धवारी गली नंबर 5 में पहुंची. टीम में मनीष वर्मा, आकाश बट्टी, केपी गुप्ता, ऋचा गौतम, सुहालिया अंसारी सहित अतिक्रमण विभाग के कर्मचारी शामिल थे. टीम ने मौके पर काम कर रहे लोगों से कॉलोनी के दस्तावेज मांगे, लेकिन जांच में पता चला कि कॉलोनी का नक्शा स्वीकृत नहीं है और पूरा विकास अवैध तरीके से किया जा रहा है.

इस आधार पर निगम ने मौके पर बनी सड़क को काटने और निर्माण रोकने की कार्रवाई शुरू कर दी, लेकिन जैसे ही यह कार्रवाई शुरू हुई, मौजूद कुछ लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विरोध देखते-देखते विवाद में बदल गया और आरोपियों ने निगम टीम के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की तथा जान से मारने की धमकी भी दी. बढ़ते तनाव के बीच टीम ने सिटी कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

सिटी कोतवाली प्रभारी रविंद्र द्विवेदी ने बताया कि शिकायत के आधार पर अनूप शुक्ला और पुष्पेंद्र सिंह नामक युवकों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, अभद्र व्यवहार करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे और धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं.

Advertisement

उधर, नगर निगम की कॉलोनी सेल की कार्रवाई केवल धवारी गली नंबर 5 तक सीमित नहीं रही. उसी दिन धवारी के दूसरे हिस्से और महदेवा क्षेत्र में भी अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की गई. सड़क, प्लॉट और अन्य निर्माण बिना अनुमति के किए जा रहे थे.

अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के लगातार अभियान का उद्देश्य अवैध कॉलोनी विकसित करने वालों को स्पष्ट संदेश देना है कि शहर में नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: इंदौर-उज्जैन-ओंकारेश्वर हेली योजना: यात्री का जितना वजन उतना किराया... 80 KG से ज्यादा वजन हुआ तो हर किलो पर देने होंगे 150 रुपये

ये भी पढ़ें: Kawardha: छात्रावास में तीन छात्राएं बेहोश, अस्पताल में ही झाड़-फूंक, दो डॉक्टरों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी

Advertisement

ये भी पढ़ें:  MP बीजेपी संगठन में नई जिम्मेदारियों का बंटवारा, मनोरंजन मिश्रा को बनाया गया प्रदेश मोर्चा प्रभारी, आशुतोष तिवारी को सौंपी गई नई जिम्मेदारी

Topics mentioned in this article