विज्ञापन

कुपोषण से मासूम की मौत : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्त, CDPO-सुपरवाइजर को जारी हुआ नोटिस

MP News: कुपोषण से मासूम की मौत के बाद जिम्मेदारों पर कड़ा एक्शन हुआ है.इस मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्त कर दी गई है. सीडीपीओ औरसुपरवाइजर को नोटिस जारी किया गया है. 

कुपोषण से मासूम की मौत : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्त, CDPO-सुपरवाइजर को जारी हुआ नोटिस
सतना में कुपोषण से मासूम बच्चे की मौत हो गई थी.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सतना जिले के मझगवां ब्लॉक के मरवा गांव में 4 माह के अति कुपोषित मासूम हुसैन रजा की मौत के बाद अब महिला एवं बाल विकास विभाग भी सक्रिय हो गया है. विभागीय लापरवाही सामने आने पर परियोजना अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शकुन गौतम की सेवा समाप्त कर दी है. वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) राजीव सिंह ने चित्रकूट क्रमांक-2 परियोजना की अधिकारी रीता द्विवेदी और सेक्टर सुपरवाइजर किशनलाल प्रजापति को शो-कॉज नोटिस जारी किया है.

डीपीओ ने दोनों से पूछा है कि आखिर बच्चे की मृत्यु किन कारणों से हुई और क्या परिवार को विभाग की योजनाओं और सेवाओं का लाभ नहीं मिला? दोनों अधिकारियों को दो दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.

उप मुख्यमंत्री ने साझा की जानकारी

 उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने बताया कि संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि आशा कार्यकर्ता के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि कुपोषण जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए “कुपोषण उन्मूलन मास्टर प्लान” तैयार किया जा रहा है।

मझगवां एनआरसी पहुंचे डिप्टी सीएम

शनिवार को डिप्टी सीएम शुक्ला ने चित्रकूट से लौटते समय मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने मरीजों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली और एनआरसी केंद्र में भर्ती बच्चों को मिलने वाले पोषण आहार की गुणवत्ता का अवलोकन किया.

क्या था मामला

हुसैन रजा को 18 अक्टूबर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 20 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई। बच्चा अत्यधिक कुपोषित था—उसकी त्वचा हड्डियों से चिपकी हुई थी। यह घटना जिले में कुपोषण उन्मूलन कार्यक्रमों की प्रभावशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है.

सीएमएचओ ने रोकी एक-एक वेतन वृद्धि

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी ने बताया कि मझगवां विकासखण्ड के जैतवारा क्षेत्र के ग्राम मरवा में सेक्टर लेवल के मेडिकल ऑफिसर, सेक्टर सुपरवाइजर, कम्युनिटी हेल्थ आफीसर आरबीएसके की टीम एएनएम और आशा के विरुद्ध रेगुलर फॉलोअप नहीं पाये जाने पर लापरवाही मानते हुए मेडिकल ऑफिसर, सुपरवाइजर, एएनएम का असंचयी प्रभाव से एक-एक वेतन वृद्धि रोकी गई है.

इसी प्रकार ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर एवं आरबीएसके टीम और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को कार्य में लापरवाही बरतने पर उनके विरूद्ध नोटिस जारी किया गया है. जिसमें नो वर्क नो सैलरी की कार्यवाही की जाएगी. इसके साथ उस ग्राम की आशा को कार्य से पृथक कर दिया गया है. 

 महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शकुन गौतम को कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब लिया गया था. एसडीएम मझगवां महिपाल सिंह गुर्जर ने आंगनवाडी कार्यकर्ता का जबाव संतोषप्रद नहीं पाने पर महिला विकास परियोजना चित्रकूट क्रमाक-2 बिरसिंहपुर की आंगनवाडी कार्यकर्ता शकुन गौतम की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है.

ये भी पढ़ें बाबू ने डकार लिए विकास के लाखों रुपये, फरार हुआ गजेंद्र सिंह बैस,धोखाधड़ी का केस दर्ज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close