विज्ञापन

MP: हड्डी फैक्ट्री की दुर्गंध से लोगों का सांस लेना हुआ मुश्किल, कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा प्रस्ताव 

MP News: सतना में हड्डी फैक्ट्री की जानलेवा दुर्गंध से लोग परेशान हो चुके हैं. शिकायत के बाद कार्रवाई के लिए प्रस्ताव राज्य शासन को भेजने की तैयारी की जा रहे है. 

MP: हड्डी फैक्ट्री की दुर्गंध से लोगों का सांस लेना हुआ मुश्किल, कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा प्रस्ताव 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सतना में प्राचीन चंडीदेवी मंदिर सोहावल से लगे स्थल पर संचालित हड्डी फैक्ट्री की जानलेवा दुर्गंध स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल कर रही है. मंदिर, आवासीय कॉलोनी और नेशनल हाईवे के नजदीक होने के बाद भी फैक्ट्री प्रबंधन पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन करते हुए संचालन कर रहा है. पिछले दिनों शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने फैक्ट्री पर ताला लगा दिया था, लेकिन इसके बाद भी फिर से फैक्ट्री संचालित हो रही है. 

निरस्त की जा सकती है अनुमति

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने कोर्ट से आदेश के खिलाफ स्टे प्राप्त कर संचालन कर रहा था. वहीं अब एक बार फिर लोगों की शिकायतों का दौर शुरू हो गया है, जिसके बाद मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय सतना की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची. जांच टीम ने गोपनीय प्रतिवेदन उच्च कार्यालय को भेजा है.माना जा रहा है कि जल्द ही फैक्ट्री संचालक की पर्यावरणीय अनुमति निरस्त की जा सकती है.

इस फैक्ट्री के चारों ओर घनी आबादी बसी हुई है. पास ही देवी का प्राचीन मंदिर भी है. फैक्ट्री से निकलने वाली तेज बदबू के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही है.

स्थानीय निवासियों का कहना है कि पहले भी इस फैक्ट्री को बंद करने की मांग की गई थी, जिस पर अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया था. 

जांच करने पहुंची पीसीबी की टीम

शिकायत की गंभीरता को देखते हुए प्रदूषण विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. टीम में कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी जीके बैगा, प्राची पांडे और सुमित चौरसिया मौके पर पहुंचे और जांच की.

विभागीय लोग बताते हैं कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि फैक्ट्री चारों ओर से रिहायशी इलाके से घिरी हुई है, जहां इस तरह की गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जा सकती.

जांच टीम ने पाया कि फैक्ट्री से निकलने वाली दुर्गंध का स्तर बेहद अधिक है, जो स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है.साथ ही, प्राचीन देवी मंदिर के समीप इस प्रकार की फैक्ट्री का संचालन सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से भी अनुचित है.

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाके में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मर्डर, नक्सलियों से मिल चुकी थी धमकी

तो हो सकती है अनुमति निरस्त

प्रदूषण विभाग की टीम ने अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजने की तैयारी कर ली है. संभावना है कि इस रिपोर्ट के आधार पर फैक्ट्री को बंद करने की दिशा में उचित कदम उठाए जाएंगे. माना जा रहा है कि जल्द ही फैक्ट्री पर स्थायी रुप से ताला पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close