Shooting in Madhya Pradesh: सागर जिले में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने हाईवे पर चल रहे एक ट्रक पर गोलियों की बौछार कर दी. देवरी थाना क्षेत्र में बीती रात हुई इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सागर बीएमसी अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
हाईवे पर मचा हड़कंप
देवरी थाना क्षेत्र के हाईवे पर स्थित यशोदा ढाबे के पास यह घटना देर रात करीब 11 बजे हुई. ट्रक दिल्ली से रायपुर की ओर जा रहा था. जैसे ही ट्रक ढाबे के समीप पहुंचा, वहां मौजूद कुछ स्थानीय दबंगों ने अचानक ट्रक को रोक लिया और ताबड़तोड़ चौदह राउंड फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की आवाज से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल
गोलियों की बौछार के बीच ट्रक चालक, जिसकी पहचान धौलपुर (राजस्थान) निवासी गणेश के रूप में हुई है, गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रक पर कई गोलियों के निशान पाए गए हैं. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घायल चालक को तत्काल देवरी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सागर बीएमसी रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- 'नागा साधुओं' ने लात मारकर रोकी कार, फिर जो हुआ दंग रह गया मुस्लिम परिवार, सीधे पहुंचा पुलिस के पास
पुलिस ने संभाली मोर्चा
घटना की जानकारी मिलते ही देवरी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खोखे बरामद किए हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हमलावर छह लोग थे, जो मौके से भाग निकले. सभी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
रंजिश या वसूली का एंगल
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस हमले के पीछे पुरानी रंजिश या वसूली का मामला हो सकता है. फिलहाल सभी संभावित पहलुओं पर जांच जारी है. पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं.
क्षेत्र में बढ़ाई गई सुरक्षा
घटना के बाद इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है ताकि कोई भी अप्रिय स्थिति दोबारा न हो सके. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भय का माहौल बना हुआ है. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.