मध्य प्रदेश के सागर शहर में किन्नर समाज के आंतरिक विवाद में नया मोड़ सामने आया है. किन्नर नायक किरण बुआ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर किन्नर रानी ठाकुर के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई.
उन्होंने शिकायत में आरोप लगाया कि किन्नर रानी ठाकुर द्वेष भावना के चलते उन्हें लगातार बदनाम कर रही हैं, उनके खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से उनका नाम कथित रूप से मुस्लिम नाम से जोड़ा जा रहा है, जबकि वे स्वयं एक हिंदू परिवार से आती हैं.
बधाई राशि नहीं दिया जाएगा
किरण बुआ ने बताया कि किन्नर समाज की बैठक में रानी ठाकुर के व्यवहार को समाज विरोधी मानते हुए उसे किन्नर समाज से निष्कासित कर दिया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि निष्कासन के बाद रानी ठाकुर को समाज की ओर से किसी भी प्रकार की बधाई राशि या सहयोग न देने का निर्णय लिया गया है.
पुलिस कर रही जांच
एसपी कार्यालय में दी गई शिकायत में किरण बुआ ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत प्राप्त हो गई है और मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी सामने आएगा, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगाी.