Sagar Road Accident: सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे... बस ने रौंदा, दो भाइयों और इकलौते बेटे समेत परिवार के चार बच्चों की मौत

सागर जिले में Anantpura Village के पास एक दर्दनाक Road Accident हुआ, Private Bus ने तेज रफ्तार में Roadside खड़े चार Teenagers को टक्कर मार दी. Accident में सभी की मौके पर मौत हो गई. मरने वालों में दो सगे भाई और एक इकलौता बेटा था. घटना के बाद MLA Brijbihari Pateria मौके पर पहुंचे और Victim Families से मुलाकात की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sagar Road Accident: सागर सड़के हादसे में दो भाइयों समेत चार की दर्दनाक मौत.

Sagar Road Accident: मध्य प्रदेश के सागर के रहली थाना क्षेत्र में निजी बस की टक्कर से चार किशोरों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा अनंतपुरा गांव के पास उस समय हुआ जब चारों  सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे. हादसा इतना भयानक था कि टक्कर लगते ही चारो दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.  

Jainendra Kumar Nigam Success Story: जो 'गैंगस्टर' की तरह जेल में रहा, वही बना DSP, मां की हथेली पर लिखी कसम ने बदल दी जैनेंद्र की जिंदगी

जानकारी के अनुसार, रहली क्षेत्र के अनंतपुरा गांव के पास एक निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े युवकों पर चढ़ गई. चारों युवक भैंसों की तलाश करते हुए यहां पहुंचे थे. वे सड़क किनारे खड़ी बाइक के पास खड़े होकर बात कर रहे थे. इसी दौरान दमोह की ओर जा रही बस ने उन्हें रौंद दिया.  

Sagar Road Accident: हादसे की दर्दनाक तस्वीर.

MP में दिव्यांग के मुंह पर पेशाब, बीच बाजार खड़े लोग देखते रहे तमाशा, रिश्तेदारों ने ही की शर्मनाक हरकत

Advertisement

दो सगे भाई, एक परिवार का इकलौता बेटा भी शामिल

हादसे में शिवम पाल (18) पिता रामचरण पाल, उसका छोटा भाई सत्यम पाल (17), प्रशांत (14) और उमेश पाल (16) की मौत हो गई. इन चारों के एक ही परिवार से संबंध होने के कारण गांव में मातम पसर गया. प्रशांत अपने परिवार का इकलौता बेटा था, जबकि उमेश दो भाइयों में छोटा था. इस हादसे ने पीड़ित परिवारों से उनका बहुत कुछ छीन लिया है.

AK-47, SLR और हथियारों के जखीरे के साथ तेलंगाना में 37 नक्सलियों का सरेंडर, छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं डाले हथियार? इनसाइड स्टोरी

Advertisement

Sagar Road Accident: घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़.

विधायक पीड़ित परिवार को दिलासा

हादसे की जानकारी मिलते ही देवरी विधायक बृजबिहारी पटेरिया तुरंत घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दिलाई जाएगी. विधायक ने बताया कि वे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जा रहे थे, लेकिन सूचना मिलते ही वापस लौट आए.

Smriti Mandhana Wedding Photos: स्मृति-पलाश की हल्दी से लेकर मेहंदी तक की तस्वीरें, कमाल की लग रही दोनों की जोड़ी

Advertisement

पुलिस कर रही जांच 

दर्दनाक हादसे के बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर  रही है.  

Mohan Yadav Viral Photo: आखिर CM मोहन यादव की पुलिस और सेना की वर्दी वाली तस्वीरें सच हैं या फेक?