विज्ञापन

Sagar Flood: सुनार नदी में अचानक आई बाढ़, मछली पकड़ने गया बुजुर्ग टापू पर फंसा, SDRF की टीम ने बचाई जान

Sagar Flood: सागर स्थित सुनार नदी में टापू पर एक बुजुर्ग मछली पकड़ रहा था. इसी दौरान अचानक तेज बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया और बुजुर्ग चारों ओर से पानी से घिर गया.

Sagar Flood: सुनार नदी में अचानक आई बाढ़, मछली पकड़ने गया बुजुर्ग टापू पर फंसा, SDRF की टीम ने बचाई जान

Madhya Pradesh Flood: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भीषण बारिश से नदी-नाले उफान पर है. कई जिलों में लोगों के घरों पर पानी पहुंच गया, जिससे लोग घरों में कैद हो गए हैं. इस बीच सागर जिले की सुनार नदी के बीचों-बीच एक बुजुर्ग व्यक्ति फंस गया. हालांकि सूचना के बाद पुलिस अधिकारी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और सागर से एसडीआरएफ को बुलाया गया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. 

सुनार नदी के टापू पर फंसा बुजुर्ग

दरअसल, शनिवार दोपहर सुनार नदी में अचानक पानी बढ़ जाने से एक बुजुर्ग व्यक्ति नदी बीचों-बीच फंस गया. यह हादसा उस वक्त हुआ जब रहली क्षेत्र के एक गांव निवासी नन्हे भाई आदिवासी मछली पकड़ने के लिए नदी में गया था. जानकारी के अनुसार, नन्हे भाई आदिवासी दोपहर के समय मछली पकड़ने के इरादे से सुनार नदी में गया था. वो नदी के बीच बने एक टापू तक पहुंच गया और वहीं बैठकर मछली पकड़ने लगा. इसी बीच अचानक तेज बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया और बुजुर्ग चारों ओर से पानी से घिर गया.

SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला 

गांव के लोगों ने जब उसे टापू पर फंसा हुआ देखा तो तुरंत इसकी सूचना रहली थाना और प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही अनुविभागीय पुलिस अधिकारी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सागर से एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया.

करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने विशेष बचाव उपकरणों की मदद से बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाला गया. 

ये भी पढ़े: MP के सतना में किसान का सालाना आय केवल 3 रुपये! कोठी तहसीलदार ने बनाया अनोखा इनकम सर्टिफिकेट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close