MP Love Jihad: मध्य प्रदेश के सागर जिले में कथित लव जिहाद के एक चर्चित मामले में मुख्य आरोपी फरहान मकरानी को न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पीड़िता के बयान दर्ज कराने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए.
जानकारी के अनुसार, इस गंभीर मामले में अभी भी एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. पुलिस द्वारा जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.
क्या है मामला?
सागर जिले में एक मुस्लिम युवक ने कथित तौर पर हिंदू बनकर एक छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया. उसने छात्रा के साथ घिनौना काम किया और उस पर धर्म बदलने का दबाव भी डाला. पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह घटना सागर के सदर इलाके की है. आरोप है कि आरोपी ने युवती को बताया कि उसका नाम गोलू है और वह मकरोनिया का रहने वाला है. वह हमेशा माथे पर टीका लगाकर उससे मिलने आता था. वह उसे बैजरा मंदिर और बहेरिया शंकरजी मंदिर भी ले गया, ताकि उसे विश्वास हो जाए कि वह हिंदू है. फरहान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसमें फरहान के दोस्त रोहित को शामिल किया गया है. मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें : Road Accident: विदिशा में भीषण सड़क हादसा, बारातियों का वाहन पलटने से 4 की मौत! CM ने दी आर्थिक मदद