Sagar And Bhind Road Accident : मध्य प्रदेश के भिंड और सागर जिले से सड़क हादसे की खबर है. सागर में एक मालवाहक गाड़ी सड़क पर पलट गई. जिसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई. करीब 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घटना जैसीनगर की है. वहीं, भिंड में जयपुर जा रही एक स्लीपर बस कंटेनर से टक्करा गई. इस बीच तीन यात्री घायल हुए हैं.
जैसीनगर में मालवाहक पलटा, एक दर्जन से अधिक घायल
सागर के जैसीनगर थाना अंतर्गत जैसीनगर गेहूंरास रोड बखरा पुल के पास सोमवार शाम 4 बजे एक मालवाहक सामने से आ रहे वाहन चालक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर पलट गया. हादसे में मालवाहक में सवार लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
घटना की सूचना पर जैसीनगर से डायल 100 मौके पर पहुंची और घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया.
जिला अस्पताल रेफर किए गए गंभीर घायल
हादसे में लगभग 6 महिलाएं, 2 स्कूली छात्राएं, 2 छोटे बच्चे और 4 पुरुष घायल हुए हैं. जिनमें से 5 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. ज्यादातर घायलों को मुंदी और छोटे चोटें आई हैं.
मालवाहक क्षतिग्रस्त
हादसे में मालवाहक क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि अमर सिंह ने 1 महीने पहले ही नया मालवाहक लिया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- MP News: रेस्टोरेंट में हंगामा के आरोपों से घिरे मंत्री पटेल ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बताई ये कहानी
भिंड में स्लीपर बस और केंटर की हुई भिंड़ंत
वहीं, एक सड़क हादसा भिंड-गोपालपुरा स्टेट हाइवे 552 पर हुआ. स्लीपर बस और केंटर की आमने-सामने की भिड़ंत हुई है. तीन यात्री घायल हुए हैं. बस में 50 यात्री सवार थे.बस लहार से जयपुर जा रही थी. गोरई गांव के पास यह हादसा हुआ है.रौन थाना क्षेत्र की घटना है. राहत बचाव कार्य के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
ये भी पढ़ें- एमपी के इस जिले में अदाणी फाउंडेशन ने की मोबाइल हेल्थ यूनिट सेवा की शुरुआत; मिलेगी राहत