विज्ञापन

सागर में बड़ा हादसा, NH-44 पर लेन में खड़ी बस को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, 15 से अधिक यात्री घायल

हादसे के बाद NH-44 पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए घायलों को बस से बाहर निकाला. एंबुलेंस से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया.

सागर में बड़ा हादसा, NH-44 पर लेन में खड़ी बस को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, 15 से अधिक यात्री घायल

Sagar Accident: सागर जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. महज दो दिन में दूसरा बड़ा हादसा बुधवार सुबह उस वक्त हुआ, जब NH-44 पर चितौरा टोल प्लाजा के पास सड़क किनारे फूल लेने के लिए खड़ी एक यात्री बस में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पलट गई और उसमें सवार 15 से अधिक यात्री घायल हो गए. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, वरना यह घटना और भी भयावह हो सकती थी.

तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस सागर से देवरी की ओर जा रही थी. रास्ते में चितौरा टोल प्लाजा के पास एक यात्री ने सड़क किनारे फूल लेने की इच्छा जताई, जिस पर बस चालक ने वाहन को किनारे रोक दिया. इसी दौरान पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर बस से जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस सड़क किनारे पलट गई और उसमें सवार यात्री चीख-पुकार करने लगे.

NH-44 पर बन गया अफरा-तफरी का माहौल

हादसे के बाद NH-44 पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए घायलों को बस से बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलते ही नेशनल हाईवे पेट्रोलिंग टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. क्रेन की मदद से बस को सीधा किया गया, जबकि एंबुलेंस से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया.

15 से अधिक लोग घायल

चिकित्सकों के अनुसार, अधिकांश घायलों को हाथ-पैर में फ्रैक्चर और सिर में चोटें आई हैं. कुछ यात्रियों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है, जबकि हल्के रूप से घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर खड़े वाहनों के पीछे चेतावनी संकेतक (वार्निंग ट्रायंगल) और फ्लैश लाइट का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है, लेकिन अक्सर चालक लापरवाही बरतते हैं, जिससे ऐसे हादसे होते हैं. इसके अलावा NH-44 पर ट्रकों की तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग भी दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बताई जा रही है.

पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल ट्रक को जब्त कर थाने ले जाया गया है और चालक की तलाश की जा रही है. इससे पहले भी सोमवार को जिले के एक अन्य हिस्से में सड़क हादसे में कई लोग घायल हुए थे. लगातार हो रहे हादसों ने प्रशासन और यातायात विभाग की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराए बिना हादसों पर रोक लगाना मुश्किल है.

ये भी पढ़े: Bank Holidays: इस हफ्ते तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें MP-छत्तीसगढ़ में कब-कब होगी छुट्टी?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close