विज्ञापन

₹1.25 करोड़ की चोरी का 24 घंटे में खुलासा! पुलिस ने बरामद की पूरी रकम, आरोपी धार से गिरफ्तार

देवास में ₹1.25 करोड़ की सनसनीखेज चोरी का पुलिस ने सिर्फ 24 घंटों में खुलासा कर दिया. Mahakal bus से गायब हुआ cash Dhar से बरामद किया गया. Dewas police की तुरंत कार्रवाई में accused को धर दबोचा गया.

₹1.25 करोड़ की चोरी का 24 घंटे में खुलासा! पुलिस ने बरामद की पूरी रकम, आरोपी धार से गिरफ्तार

₹1.25 Crore Theft Case: देवास पुलिस ने मात्र 24 घंटे के अंदर ₹1.25 करोड़ की सनसनीखेज चोरी को सुलझा लिया है. इस मामले में धार से एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूरी रकम बरामद कर ली है. दरअसल, छतरपुर के रहने वाले सराफा व्यापारी ने अपने मुनीम नितेश कुमार सेन को दीपावली से पहले सोना-चांदी खरीदने के लिए ₹1.25 करोड़ रुपए देकर इंदौर भेजा था. मुनीम महाकाल बस से रात करीब 10 बजे रवाना हुआ था.

बस से गायब हुआ पैसों से भरा बैग

17 अक्टूबर की सुबह करीब 5:30 बजे जब बस सोनकच्छ के पप्पू एंड पप्पू रिसोर्ट पर रुकी, तो मुनीम थोड़ा फ्रेश होने नीचे उतरा. वापस लौटा तो देखा कि पैसों से भरा बैग उसकी सीट से रहस्यमय तरीके से गायब था. वहां मौजूद लोगों से पूछताछ में पता चला कि कुछ अज्ञात युवक बैग लेकर सफेद महिंद्रा XUV-300 से मौके से फरार हो गए. यह जानकारी मिलते ही मामले ने बड़ा रूप ले लिया.

पुलिस की तेज और रणनीतिक कार्रवाई

शिकायत मिलते ही एडीजी उमेश जोगा, डीआईजी नवनीत भसीन और एसपी पुनीत गहलोत ने तुरंत स्पेशल टीमों को कार्रवाई के आदेश दिए. सोनकच्छ थाने में अपराध 687/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

सीसीटीवी से मिला बड़ा सुराग

एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया और एसडीओपी दीपा माण्डवे की मॉनिटरिंग में तीन विशेष टीमें गठित हुईं. बस और घटनास्थल के सीसीटीवी खंगाले गए, जिनमें दो संदिग्ध आरोपी बैग लेकर भागते स्पष्ट दिखे. तकनीकी इनपुट और मुखबिरों की मदद से पुलिस को पता चला कि आरोपी धार जिले के धरमपुरी इलाके के हैं. देवास और धार पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरंत धरमपुरी में दबिश देकर नामदार पिता शहजाद खान (उम्र 35 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- नेता जिसने किसान की हत्या कर फाड़ डाले बेटियों के कपड़े! पढ़िए... दबंगई के हैरान करने वाले किस्से

पूरी रकम बरामद की

आरोपी के कब्जे से ₹1.25 करोड़ कैश (500-500 के नोटों की 250 गड्डियां) बरामद हो गईं. पूछताछ में आरोपी ने वारदात में कार के उपयोग और साथियों की संलिप्तता भी कबूल कर ली है. सिर्फ 24 घंटे में इतनी बड़ी रकम सुरक्षित वापस मिल जाना, इसे पुलिस की बेहतरीन प्लानिंग और त्वरित एक्शन का शानदार उदाहरण बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सतना गर्ल वसुंधरा सिंह करेंगी कॉमनवेल्थ आसियान शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close