Sardar Vallabhbhai Patel 150th Birth Anniversary: राष्ट्रीय एकता दिवस और सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर भोपाल में मैराथन का आयोजन हो रहा है. शौर्य स्मारक से शुरू हुए Run for Unity मैराथन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए.
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि स्वतंत्र भारत को एकता के सूत्र में पिरोने वाले 'लौह पुरुष', पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री, भारत रत्न से सम्मानित सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूं. उन्होंने सशक्त एवं समृद्ध भारत के निर्माण का जो सपना देखा और अपना जीवन समर्पित कर दिया, उसे पूरा करने के लिए हम सभी सतत प्रयत्नशील हैं. इस दौरान सीएम यादव ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश के लिए कार्य करने वाले हर व्यक्ति का सम्मान करना ही लोकतंत्र की खूबसूरती है.
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर उन्होंने भोपाल में राष्ट्रीय एकता व सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई, साथ ही 'Run for Unity' मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS Semi Final: टीम इंडिया की जीत पर गदगद हुए सीएम साय, बताई असली खिलाड़ी की पहचान
MP Crime News: बदमाश भांज रहे थे लाठी और डंडे, भाग खड़ी हुई तमाशा देख रही शिवपुरी पुलिस