
Indore News: इंदौर जिले में एक स्कूल बस चालक का ब्लड प्रेशर बढ़ने से चक्कर आ गया. इससे बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे उतरकर नाली में चली गई. बस में लगभग 70-80 बच्चे सवार थे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं. बस मोरोद गांव के रुकमा देवी पब्लिक स्कूल की है. सभी बच्चे भी मोरोद गांव के थे. आठ दिन पहले भी रुकमा देवी पब्लिक स्कूल की बस में आग लग गई थी.
स्कूल बस पर बरसाए पत्थर
वहीं, हाल ही में रीवा से इंदौर जा रही एक प्राइवेट सोमवार रात बदमाशों की पत्थरबाजी की शिकार हो गई, जिससे इंदौर जा रहे एक बस यात्री को माथे पर गंभीर चोट लगने से मौत हो गई. मृतक पेशे से फिजियोथैरिपस्ट बताया जाता है, जो रीवा जिले में तैनात था और घटना वाले दिन छुट्टी लेकर परिवार से मिलने जा रहा था. रीवा के पुराने बस स्टैंड से रवाना हुई प्राइवेट बस महज 4-5 किमी की दूरी पर उपद्रवियों की शिकार हुई थी.
बस की सीट फाड़ने पर पीटकर उधेड़ दी छात्र की चमड़ी
वहीं, सतना जिले के कोठी के जय ज्योति पब्लिक स्कूल में 7वीं कक्षा के एक छात्र की स्कूल बस की सीट फाड़ने के संदेह में बर्बरता से पिटाई की गई. स्कूल के डारेक्टर और प्राचार्य के पति अजय विश्वकर्मा ने 12 वर्षीय मासूम छात्र की डंडे से पिटाई की. आरोपी डायरेक्टर भाजपा कोठी मंडल का युवा उपाध्यक्ष भी है. पीड़ित मासूम छात्र कहता रहा गया कि सीट उसने नहीं फाड़ी, लेकिन स्कूल के संचालक ने उसकी एक न सुनी और छात्र की बेरहमी से पिटाई कर डाली.
ये भी पढ़ें- महाकाल की शरण में पहुंचे हनी सिंह, पूजा के बाद कहा - बड़े अच्छे दर्शन हुए