विज्ञापन

Gwalior: अस्पताल छावनी में तब्दील, आखिर बवाल के बाद ही क्यों पहुंचा 'बल'?

Gwalior News: ग्वालियर जिले में एक शख्स को सर्प काटने के बाद उसको जिले के हजार बिस्तर के अस्पताल ( ग्वालियर मेडिकल कॉलेज से संबंधित अस्पताल) में इलाज के लिए भर्ती किया गया. रविवार को पीड़ित की मौत हो गई, जिसके बाद अस्पताल में खूब बवाल हुआ.

Gwalior: अस्पताल छावनी में तब्दील, आखिर बवाल के बाद ही क्यों पहुंचा 'बल'?
ग्वालियर इस अस्पताल में मचा बवाल ,डॉक्टर्स ने अटेंडरों को कमरे में बंद करके पीटा.

MP News In Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) के सबसे बड़े अस्पताल (Hospital) में रविवार को खूब हंगामा हुआ. बढ़ते विवाद को देखते हुए यहां एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा. अंचल के सबसे बड़े ग्वालियर के हजार बिस्तर के अस्पताल में उस समय बवाल हो गया, जब यहां सर्पदंश से पीड़ित एक मरीज की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. इस दौरान अस्पताल परिसर में खूब मारपीट और तोड़फोड़ की गई.

बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

अटेंडरों का आरोप है कि डॉक्टरों ने कमरे में बंदकर उनके साथ जमकर मारपीट की है. वहीं, अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों के साथ अटेंडरों द्वारा जमकर मारपीट की गई. अस्पताल में हंगामे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. परिजन मृतक का पीएम न करने की जिद पर भी अड़ गए.

 देर रात इलाज के दौरान हुई थी मौत

बताया गया है कि चिनौर के छीमक के पास रहने वाले पुरुषोत्तम बघेल को सर्पदंश की घटना के बाद 1000 बिस्तर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, देर रात इलाज के दौरान बघेल की मौत हो गई थी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि यहां डॉक्टरों द्वारा इलाज में कोताही बरती गई, जिससे पुरुषोत्तम की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें-  Amarwara: हार के बाद कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने लगाए ये गंभीर आरोप, बोले-नेताओं ने नहीं, इन्होंने हमें हराया

आरोप: महिलाओं से अभद्रता की गई

 अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा मरीजों और अटेंडरों से मारपीट करने के आरोप पहले भी लगते रहे हैं, जबकि डॉक्टर्स लंबे समय से यहां सुरक्षा व्यवस्था की मांग भी कर रहे हैं.

मृतक के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा उन्हें विरोध जताने पर कमरे में बंद करके पीटा गया और महिलाओं से भी अभद्रता की गई. वहीं, घटना के बाद अस्पताल के गार्डों के साथ अटेंडरों द्वारा मारपीट करने की जानकारी भी पुलिस तक पहुंची. अस्पताल में हंगामा की सूचना पर तीन थानों की पुलिस और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया गया. फिलहाल, पूरे अस्पताल परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस पूरी स्थिति पर नज़र बनाए हुए है. एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायत ले ली गई है और मामले की जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें-  MP के भरत सिंह ने पेश की प्रेम की अनूठी मिसाल, पत्नी के लिए घर में ही खोद दिया कुआं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बड़वानी: अवैध शराब परिवहन पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 15 पेटी शराब समेत ये वाहन जब्त
Gwalior: अस्पताल छावनी में तब्दील, आखिर बवाल के बाद ही क्यों पहुंचा 'बल'?
Payrushan Parva 2024 Samvatsari Fasting, Prayer Paryushan Parv start-and-end-date-everything-you-need-to-know-about-this-Shwetambara and Digambara jain-festival
Next Article
Payrushan Parv 2024: जैन धर्म के अनुयायियों का महापर्व, तप-साधना और आत्मशुद्धि के लिए करते हैं ये काम
Close