MP News: यहां आजादी के बाद पहली बार बन रही थी सड़क, घटिया निर्माण पर भड़के लोग

Road Nirman: ठेकेदार ने नियमों को ताक पर रख कर घटिया सड़क का निर्माण करने लगा, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य ही बंद करवा दिया.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Corruption News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) के खैरलांजी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बिटोड़ी से कन्हारटोला और कोथुरना मार्ग पर आजादी के बाद पहली बार पक्की सड़क बनी. लेकिन, ये भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. इससे नाराज इलाके के लोगों ने इस घटिया सड़क निर्माण कार्य को बंद करवा दिया. इसके साथ ही लोगों ने गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण करवाने की मांग की है.

 दरअसल, बिटोड़ी से कौथुरना तक करीब एक करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से बन रही 3.50 किमी की सड़क आजादी के 76 वर्ष बाद पहली बार बन रही है. यह सड़क लोकनिर्माण विभाग की देखरेख में ठेकेदार माध्यम से बनाई जा रही है, जिसका भूमि पूजन भाजपा नेता और पूर्व मंत्री ने किया गया था. इस मौके पर ठेकेदार को साफ शब्दों में कहा गया था कि उक्त सड़क आजादी के बाद पहली बार बन रही है. लिहाजा, सड़क गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए, लेकिन ठेकेदार ने पूर्व मंत्री के निर्देशों को हवा में उड़ा दिया और नियमों को ताक पर रख कर घटिया सड़क का निर्माण करने लगा, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य ही बंद करवा दिया.

ये भी पढ़ें- MP News: उमा भारती के सुरक्षा अधिकारी के पास पाकिस्तान और दुबई से आया फोन, मांगी ये जानकारी

लोगों ने मौके पर विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार को बुलाने की मांग करने लगे, लेकिन अधिकारी और ठेकेदार आने में टालमटोल करते रहे और करीब तीन घंटे बाद मौके पर पहुंचे. जहां साफ शब्दों में ग्रामीणों ने अधिकारियों और ठेकेदार से कह दिया कि सड़क बनेंगी, तो गुणवत्तापूर्ण ही बनेंगी, वर्ना नहीं बनेंगी. इसके बाद करीब 2 घंटे तक ग्रामीणों, अधिकारियों और ठेकेदार के बीच करीब चर्चा के बाद गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण बनाए जाने के आश्वासन के बाद सड़क का पुननिर्माण कार्य प्रारंभ किया गया.  

Advertisement

ये भी पढ़ें- CM Mohan Yadav: युवाओं के लिए खुशखबरी, एमपी सरकार जल्द निकालेगी 45 हजार भर्तियां

Topics mentioned in this article