
Millionaire Beggar: इंदौर पुलिस भिखारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आज फिर अधिकारियों ने भिखारियों को पकड़ा. जांच के दौरान इन भिखारियों की कमाई सुनकर अधिकारी भी हैरान रह गए. दरअसल, अधिकारियों ने दो भिखारी को पकड़ा. इस दौरान दोनों के पास से लगभग 65 हजार रुपये बरामद किए गए. साथ ही इन भिखारियों के पास से रेलवे का रिजर्वेशन टिकट भी मिला.
इंदौर में मालामाल भिखारी
इंदौर में एक बार फिर मालामाल भिखारी मिले हैं. अधिकारियों ने दो भिखारी को पकड़ा है, जिसके पास से 65 हजार रुपये मिले. एक भिखारी के पास पर्स से 45 हजार रुपये, जबकि दूसरे भिखारी के बैग से 19 हज़ार रुपये मिले हैं. इसके अलावा इन भिखारियों के पास से रेलवे का रिजर्वेशन टिकट भी मिला है.

Millionaire Beggar: इन भिखारियों के पास से रेलवे का रिजर्वेशन टिकट भी बरामद किया गया है.
आंध्र प्रदेश से आता है भिखारियों का दल
इंदौर में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने भिखारियों के खिलाफ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दो भिखारियों को गिरफ्तार किया. इन भिखारियों की सचाई जानकर अधिकारी भी चौंक गए. दरअसल, यह भिखारी आंध्र प्रदेश के कुरनूल से रेलवे के स्लीपर कोच में यात्रा करते हुए इंदौर में भीख मांगने आते थे. इन भिखारियों को पकड़ने के बाद अधिकारियों ने उनकी तलाशी ली. इस दौरान महिला के पास करीब 45 हजार रुपये और पुरुष के पास 19 हजार रुपये बरामद हुए.
इंदौर में लखपति भिखारी
हालांकि इससे पहले महिला व बाल विकास विभाग की टीम ने इंदौर से लखपति भिखारी को पकड़ा था. रेस्क्यू के दौरान महिला भिखारी के पास से 75 हजार रुपये मिले थे, जो महज एक सप्ताह की कमाई थी. बता दें कि इंदौर शहर में भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़े: धनकुबेर सौरभ शर्मा के भोपाल-ग्वालियर के कई ठिकानों पर ED के छापे, CRPF जवान भी हैं मौजूद