विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2025

शराबी ड्राइवर ने बीच सड़क पर लहराई बारातियों से भरी गाड़ी फिर लगा दी छलांग, खाई में बस गिरने से 20 घायल

Bus Overturned : जब शराब पीकर कोई ड्राइवर यात्री बस चलाएगा तो दुर्घटना की संभावना तो बनी ही रहेगी. रीवा में बनकुईया बाईपास पर बरातियों से भरी बस पलट गई. करीब 20 लोगों के घायल होने की जानकारी है. ड्राइवर शराब के नशे में था.

शराबी ड्राइवर ने बीच सड़क पर लहराई बारातियों से भरी गाड़ी फिर लगा दी छलांग, खाई में बस गिरने से 20 घायल
रीवा में बनकुईया बाईपास पर पलटी बस.

Bus Overturned Bankuiya Bypass : बस से हम लोग आ रहे थे. बस का ड्राइवर शराब पीये हुआ था. फिर गाड़ी धीरे-धीरे लहराने लगी. ड्राइवर ठीक से गाड़ी नहीं चला रहा था. सबसे बड़ी बात तो ये है कि ड्राइवर चलती गाड़ी से कूद गया, जिससे अनियंत्रित होकर बस खाई में गिर गई. चारो-ओर चीख पुकार मच गई. पीछे बैठे यात्री कुछ समझ ही नहीं पाए. तब तक बस पलट गई. करीब 20 से 25 लोग घायल हैं. हम लोग शहडोल जा रहे थे. यह कहना था युवक रवि राज कुमार सेन का. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी आप बीती सुनाई...

दरअसल, रीवा जिले के बनकुईया बाईपास पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जब बारातियों से भरी एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी. यह बस ग्राम धवैया से शहडोल की ओर जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना होते ही चीख-पुकार मच गई. तत्काल ही पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को अस्पताल भेजा गया फिलहाल सब की हालत बेहतर बताई जा रही है.

मौके पर तुरंत 4 से 5 एंबुलेंस को बुलाया गया

बस पलटने की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया, और मौके पर तुरंत 4 से 5 एंबुलेंस को बुलाया गया. घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया. मिली जानकारी के अनुसार, कई बाराती घायल हुए हैं, जिनमें से 2 से 3 लोगों को छोड़कर बाकी सब की स्थिति बेहतर बताई जा रही है. एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस और प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. एक्सीडेंट को लेकर हमने चोरहटा थाने के टी आई और बस में सवार व्यक्ति से बात की.

ये भी पढ़ें-  छत्तीसगढ़ में जल का 'महासंकट'! सूख रही है अरपा, रुक रही हैं शादियां, भूख हड़ताल पर बैठ रहे लोग

टीआई चोरहटा थाना का बयान

आशीष मिश्रा टीआई चोरहटा थाना ने कहा कि सवा चार बजे के आस-पास फोन पर जानकारी मिली कि एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है. तुरंत पुलिस बल मौके पर पहुंचा. तीन से चार लोग जो घायल हुए हैं, उन्हे संजय गांधी अस्पताल भिजवा दिया गया. 

ये भी पढ़ें- एमपी में जंगली जानवर ने 30 भेड़ों का किया शिकार, आठ घायल; इस खूंखार तेंदुए पर शंका! 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close