ये कैसा पिता? 18 साल की बेटी को लेकर फरार हुआ, रोकने आई पत्नी पर चाकू से हमला, 5 साल पहले कर चुका है बड़ा कांड

Rewa Crime News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक महिला ने अपने पति पर 18 साल की बेटी को अगवा करने और बेचने का गंभीर आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि पति पहले भी एक बेटी को ले गया था, जो आज तक नहीं लौटी है. उसे डर है कि कहीं वह इसे भी न बेच दे. परेशान महिला ने पुलिस अधिकारियों से बेटी को तलाशने की गुहार लगाई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस के कार्रवाई नहीं करने से परेशान महिला ने रीवा एसपी ऑफिस में दिया ज्ञापन.

MP Crime News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गढ़ थाना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि वह अपनी 18 साल की बेटी को अगवा कर ले गया है. इससे पहले भी वह अपनी एक बेटी को ले गया था, जो अब तक वापस नहीं लौटी है. महिला का आरोप है कि पति उसे बेच देगा.   

जानकारी के अनुसार, गढ़ थाना में रहने वाले समर बहादुर साकेत पेशे से ट्रक ड्राइवर है. पत्नी की मौत के बाद उसने दूसरी शादी की थी. पहली पत्नी से उसे एक बेटी थी और दूसरी पत्नी सुनीता साकेत से चार बेटियां है. समर बहादुर की पत् सुनीता का आरोप है कि पांच साल पहले वह एक बेटी को घर से लेकर गया था, जो अभी तक वापस नहीं लौटी है. उसने उसे कहीं बेच दिया है. 

अब ग्वालियर में नल से जहर! पानी के 27 सैंपल में सीवर समेत 33 तरह के बैक्टीरिया मिले, जानिए क्या पी रहे आप

18 साल की बेटी को लेकर फरार

सुनीता का कहना है कि बीती 3 जनवरी को वह अपनी 18 साल की दूसरी बेटी को लेकर फरार हो गया है. सुनीता ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने चाकू से हमला किया और लेकर डराया धमकाया. इसके बाद वह अपनी तीन बेटी को लेकर थाने की ओर भागी, तब उसकी जान बची. महिला का आरोप है कि घटना वाले दिन वह गढ़ थाने पहुंची, जहां दिन भर बैठने के बाद शाम को उसकी रिपोर्ट लिखी गई. लेकिन, इतने दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की.  

Advertisement

पूजा या नमाज... SC करेगा फैसला, बंसत पंचमी से पहले भोजशाला में सत्याग्रह, आगे क्या?

महिला ने पुलिस अधिकारियों को दिया ज्ञापन

इससे परेशान महिला 20 जनवरी मंगलवार को रीवा पहुंची और पुलिस अधीक्षक व आईजी कार्यालय में ज्ञापन लेकर उसकी बेटी की खोजने की मांग की. सुनीता साकेत का आरोप है कि करीब पांच साल पहले आरोपी ने उसकी एक बेटी को बेच दिया था. उस वक्त भी उसने विरोध किया, लेकिन हालात और मजबूरी के चलते वह कुछ कर नहीं पाई. अब उसे डर है कि कहीं वह उसकी दूसरी बेटी को भी न बेच दे.  

कंडक्टर ने महिला के साथ की बदसलूकी! रोते हुए मासूम ने वो किया जो हर बड़ा बेटा करता, 40 सेकंड का वीडियो देखें

Advertisement

Topics mentioned in this article