![RERA Action: रीवा में अवैध प्लॉटिंग पर रेरा सख्त! हुआ ये बड़ा खुलासा, जानें-पूरा मामला RERA Action: रीवा में अवैध प्लॉटिंग पर रेरा सख्त! हुआ ये बड़ा खुलासा, जानें-पूरा मामला](https://c.ndtvimg.com/2025-02/dmhm8kk8_sdg_625x300_14_February_25.jpeg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा नगर निगम (Rewa Nagar Nigam) क्षेत्र और उसके आसपास, रीवा शहर के चारों तरफ, खासतौर से नदी नाले के किनारे, अवैध प्लॉटिंग और कॉलोनी बनाने की इन दिनों होड़-सी मची हुई है. ना कोई नियम, ना कोई कानून, सारे नियमों को दरनिकार कर बिल्डर्स मनमाने तौर पर अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं. मामले में शिकायत कई बार जिला प्रशासन से किए जाने के बाद भी कार्रवाई न होने पर सामाजिक कार्यकर्ता ने रेरा से शिकायत की गई है. जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए रेरा ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.
![अवैध प्लॉटिंग पर रेरा हुआ सख्त अवैध प्लॉटिंग पर रेरा हुआ सख्त](https://c.ndtvimg.com/2025-02/m82de34_dfvv_625x300_14_February_25.jpeg)
अवैध प्लॉटिंग पर रेरा हुआ सख्त
बस रही हैं लगातार अवैध कॉलोनियां
रीवा शहर और उसके चारों तरफ नदी-नाले की जमीन पर इन दिनों अवैध कॉलोनियां बढ़ रही है. शासन के नियमों को ताक पर रखकर प्लॉट और मकान का निर्माण किया जा रहा है. रीवा शहर में इन दिनों प्लॉटिंग का धंधा जमकर फल-फूल रहा है. सारे नियम कानून की धज्जियां खुलेआम उड़ाई जा रही हैं. नगर निगम व जिला प्रशासन इन्हें देखकर भी नजरअंदाज कर रहा है.
शिकायतकर्ता का ये है कहना
मामले में शिकायतकर्ता का सरेआम कहना है कि शहर की बेशकीमती जमीनें और शासकीय जमीनें नदी के किनारे की जमीन सहित ऐसी विभिन्न जमीनों को पॉलाटिंग कर बेचा जा रहा है. लेकिन, नियमानुसार, इन्हें खरीदा या बेचा नहीं जा सकता है. रीवा में चल रहे अवैध प्लॉटिंग के इस कारोबार की शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता बीके माला ने भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) भोपाल में की थी.
ये भी पढ़ें :- Child Marriage: जांजगीर चांपा में बच्चियों के भविष्य को बचाने के लिए बड़ा अभियान! प्रशासन ने रोके 14 बाल विवाह
रेरा ने लिया मामले में संज्ञान
अवैध जमीन कब्जे के मामले का संज्ञान लेते हुए रीवा कलेक्टर को जांच और कार्रवाई करने के लिए रेरा ने पत्र भेजा है. शिकायतकर्ता बीके माला ने कहा कि लंबे समय से बिल्डर्स अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं, जिसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से लेकर भोपाल तक की गई. लेकिन, किसी ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया जिसके बाद रेरा में शिकायत की है. यहां से कलेक्टर को जांच कार्रवाई करने का पत्र जारी हुआ है.
ये भी पढ़ें :- Solar Energy: अब नहीं आएगा हर महीने बुरहानपुर नगर निगम का 1 करोड़ का बिजली बिल! इस तरह से सौर उर्जा को अपना रहा निगम