
Gwalior Pathology Labs News: हाल के सालों में ग्वालियर में कुकुरमुत्तों की तरह पैथोलॉजी लेब और कलेक्शन सेंटर खुल गए हैं. ये सेंटर्स नियमों का पालन नहीं करके लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. कई ऐसे सेंटर भी हैं जिन्होंने रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण तक नहीं कराया है. अब इसी पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है. जिले के CMHO ने बगैर नवीनीकरण के चल रहे 22 पैथोलाजी का पंजीयन निरस्त कर दिया है. प्रशासन ने बकायदा इन सेंटर्स की सूची भी जारी कर दी है. ग्वालियर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने एक्शन लिया है.
बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश रजिस्ट्रेशन अधिनियम 1973 और नियम 1997 यथासंशोधित विधेयक 2008 एवं 2021 की धारा 3 के अंतर्गत जिन पैथोलॉजी लैब कलेक्शन सेंटर्स ने 31 मार्च तक अपने पंजीयन का नवीनीकरण नहीं कराया है उन्हीं पर एक्शन लिया गया है. इन सेंटर्स को प्रशासन द्वारा पंजीयन नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन पेश करने के लिए भी कहा गया था. लेकिन इन सेंटर्स ने न तो पंजीयन नवीनीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किये गए और ना ही लिखित रूप से कार्यालय को ही अवगत कराया. जिसके बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए इनका पंजीयन की रद्द कर दिया. ग्वालियर में दो साल पहले ही ऐसे मामलों में 11 सेंटर्स का पंजीयन रद्द किया गया था. अब जिन सेंटर्स का पंजीयन रद्द किया गया है उनकी सूची इस प्रकार है.
इन पैथोलॉजी और लैब कलेक्शन सेंटर्स का पंजीयन रद्द
- 1- इन्द्रप्रस्थ डायग्नोस्टिक सेंटर, गोविन्दपुरी चौराहा, टैगौर नगर, बिग शॉप के पास,
- 2- एक्सलेपियस पैथोलॉजी लैब, गौशाला के पास, लाल टिपारा, मुरार
- 3-हैल्प ग्वालियर पैथौलॉजी लैब, पानी की टंकी के सामने, जयेन्द्रगंज, लश्कर
- 4- श्री श्याम पैथोलॉजी लैब,एम.के. प्लाजा, दुकान नम्बर-113-114, द्वित्तीय तल राजपायगा रोड
- 5- जनसेवा पैथोलॉजी लैब,2370 5 कृष्णापुरी माल रोड़, मुरार
- 6- ग्लेक्सी पैथोलॉजी लैब, आमखो बस स्टैंड के पास, लश्कर
- 7-मैक्स लैब मुरार, इन्कलेवन गोले का मंदिर के पास, मुरार
- 8-श्री पैथ लैब,बी-2,भिण्ड रोड,बी.एस.एफ. कॉलोनी,डी.डी.नगर
- 9- रिम्स लैब, गोले का मंदिर
- 10-निष्कर्ष पैथोलॉजी लैब,50 क्वाटर के पीछे, बिरला नगर
- 11-वर्धमान डायग्नोस्टिक कलेक्शन सेंटर ऑफ पैथकाईड डायग्नोस्टिक प्रा.लि.कलेक्शन सेंटर, सराफा बाजार, भवानीपुरा डबरा
- 12-कनक डायग्नोस्टिक,कलेक्शन सेंटर ऑफ एक्यूप्रोब डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी,सिविल हॉस्पिटल के सामने,मुरार
- 13-केयर डायग्नोस्टिक, कलेक्शन सेंटर फॉर एस.आर.एल. पैथोलॉजी, शॉप नम्बर 3. पारसव कॉम्पलैक्स, नई सड़क,लश्कर
- 14-आरोग्य पैथ लैब कलेक्शन सेंटर, द 14 गैरेज जिम के सामने, बहोड़ापुर ए बी. रोड
- 15-भूमि डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर ऑफ रिलायबल डायग्नोस्टिक सेंटर, शॉप नम्बर 1 गीता कॉम्पलैक्स,डबरा
- 16 -सी.आर.एल. डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर, आनन्द नगर गेट तानसेन रोड हनुमान मंदिर बिरला नगर
- 17- मीना कलेक्शन सेंटर,ऑथोराईज्ड कलेक्शन सेंटर ऑफ पैथकाईड डायग्नोस्टिक प्रा.लि.प्रथम तल,
- अनवेश मेडीकल स्टोर, माधव डिस्पेंसरी के सामने, राजपायगा रोड लश्कर
- 18- रियांश डायग्नोस्टिक कलेक्शन सेंटर ऑफ रेडक्लिफ लैब, एन.के. प्लाजा 18 शॉन नम्बर 2.ई ब्लॉक गांधी नगर
- 19- शिव कलेक्शन सेंटर, ऑथोराईज्ड कलेक्शन सेंटर ऑफ पैथकाईड डायग्नोस्टिक प्रा.लि. ललितपुर कॉलोनी पुलिस कॉलोनी के सामने, लश्कर
- 20- उमंग कलेक्शन सेंटर, आथोराईज्ड कलेक्शन सेंटर ऑफ रेडक्लिफ लैब, ई.एच-61, कुशवाह मार्केट के पास डी.डी.नगर
- 21- विद्या पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर 21 ऑफ रेडक्लिफ लैब्स, सिंधिया नगर उरवाई गेट
- 22-पैथकाईड लैब्स पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर, शॉप नम्बर 4. तोमर मार्केट भोलाराम स्वोट्स के पास तानसेन रोड
ये भी पढ़ें: Nursing College Sidhi: 20 करोड़ के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश नहीं! CBI जांच के बाद शो-पीस बने संस्थान