
MP Political News: मध्य प्रदेश में विधायको को घर और गाड़ी खरीदने के लिये दोगुना कर्ज देने को लेकर सियासी विवाद खड़ा हो गया है. इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस विधायकों का बयान सामने आया है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि हमने कभी लोन की बात नही की. वहीं बीजेपी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने कहा जिन विधायकों को वास्तव में आवश्यकता है उन्हें दिया जाए.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, “:हमने कभी लोन की बात नही की. हमने यह मांग की है कि विकास के लिए जितने पैसे भाजपा विधायकों को दिए जा रहे हो तो उतने ही पैसे कांग्रेस विधायकों को दिए जाएं. सभी 230 विधायकों को 5 करोड़ विकास के लिए दिये जाएं.”
“हमने विधायक निधि बढ़ाने की मांग की थी”
कांग्रेस विधायक विवेक पटेल विक्की ने कहा कि हमने विधायक निधि बढ़ाने की मांग की थी कर्ज की मांग हमने की ही नहीं रही.
क्या बोले बीजेपी विधायक?
बीजेपी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने कहा कि जिन विधायकों को वास्तव में आवश्यकता है उन्हें दिया जाए. उन्होंने कहा, “मेरे पास सब कुछ है मुझे आवश्यकता नहीं है. जनता के हित में ज्यादा निर्णय होना चाहिए ना कि विधायकों के हित में हो. हम लोग जनता के नौकर हैं, सेवक हैं. विधायकों को ज्यादा सुविधा नहीं दी जाए. इस तरह की सुविधा देना उचित नहीं है.”
यह भी पढ़ें- सिवनी में BJYM नेता और थाना प्रभारी की कथित साजिश का ऑडियो वायरल, लाइन अटैच कर जांच जारी