
जावरा को जिला बनाने की मांग ने अब जोर पकड़ लिया है. इसी मांग को लेकर गुरुवार को जावरा पूरी तरह से बंद रहा. मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में आने वाले जावरा को जिला बनाने के समर्थन में भारी संख्या में जावरा के अधिकांश लोगों ने अपने व्यापारिक संस्थानों को बंद रखा. इसके अलावा निजी स्कूल और कृषि उपज मंडी ें बंद के समर्थन में ताला लटका दिखा.
शहर में पसरा दिखा सन्नाटाजावरा को जिला बनाने के लिए किए गए आज के बंद को जावरा की आम जनता ने भी पूरा समर्थन दिया. जावरा की बाजारों, सड़कों पर आज सन्नाटा सा पसरा रहा. इस बंद को चेतना मंच की तरफ से भी समर्थन दिया गया. यहां के स्थानीय नेताओं ने भी बंद को लेकर काफी सक्रियता दिखाई.. विधायक राजेंद्र पाण्डेय ने कहा कि वो जल्दी ही इस मांग को लेकर प्रदेश के सीएम से मुलाकात करेंगे. विधायक राजेन्द्र के मुताबिक जावरा को जिला बनाए जाने से कई तरह की समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. वही कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि जावरा को जिला बनना ही चाहिए. उन्होंने कहा कि जावरा में जिला बनने की पूरी योग्यता है. लोगों को जिला मुख्यालय आने-जाने में होने वाली परेशानी से निजात दिलाना बेहद जरूरी है.