MP SIR Offer 2025: रीवा जिले में SIR (Special Summary Revision) के तहत डिजिटाइजेशन का काम तेजी से चल रहा है. इसे और अधिक गति देने के लिए प्रशासन ने BLO के लिए अनोखा और आकर्षक इनाम घोषित किया है. जो भी BLO सबसे पहले 100% डिजिटाइजेशन का लक्ष्य पूरा करेगा, उसे और उसके पूरे परिवार को फ्री मूवी टिकट, फ्री डिनर और व्हाइट टाइगर सफारी जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. इस योजना में पहला नाम चंद्रमौली सिंह का आया है, जिन्होंने समय से पहले अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है.
तेजी से चल रहा SIR का काम
पूरे मध्य प्रदेश की तरह रीवा में भी SIR का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. जिले में अब तक लगभग 3 लाख 75 हजार से ज्यादा मतदाताओं का डिजिटाइजेशन पूरा किया जा चुका है. प्रशासन इस काम को हर विधानसभा में तेजी से पूरा देखना चाहता है.
BLO को प्रोत्साहित करने के लिए ऑफर
रीवा अपर कलेक्टर ने घोषणा की है कि जो BLO सबसे पहले 100% डिजिटाइजेशन का काम पूरा करेगा, उसे कई तरह की मुफ्त सुविधाएं दी जाएंगी. इसमें शामिल हैं...
- पूरे परिवार के लिए फ्री मूवी टिकट
- पूरे परिवार के लिए फ्री डिनर
- व्हाइट टाइगर सफारी का आनंद
- और कार्निवल घूमने का मौका
इन ऑफरों का उद्देश्य BLO को प्रोत्साहित करना और काम को तेजी से आगे बढ़ाना है.
एडीएम ने सभी SDM को दिए निर्देश
रीवा ADM ने सभी SDM को आधिकारिक पत्र भेजकर इन सुविधाओं की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि BLO दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें परिवार के साथ थोड़ा समय बिताने और प्रोत्साहन देने से काम और तेज होगा.
ये भी पढ़ें- पत्नी ने ASI पति को दूसरी महिला के साथ पकड़ा, चप्पल से की पिटाई; पुलिस चौकी में जमकर हंगामा
लक्ष्य पूरा करने वाले BLO बने चंद्रमौली
रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक-88 में तैनात BLO चंद्रमौली सिंह ने सबसे पहले 100% डिजिटाइजेशन का लक्ष्य पूरा किया. उन्होंने SIR मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के तहत सभी कार्य समय से पहले समाप्त कर दिए. अब वे इस योजना के पहले लाभार्थी बनेंगे और उनके परिवार को प्रशासन द्वारा सभी सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएंगी.
रीवा संभाग में पहला नंबर
रीवा संभाग के रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज और मैहर जिलों में से सबसे पहले 100% डिजिटाइजेशन का काम रीवा जिले के BLO चंद्रमौली ने पूरा किया है. इससे उनका नाम पूरे संभाग में सबसे आगे दर्ज हो गया है.
ये भी पढ़ें- Ashish Sharma Madhya Pradesh: शहीद बेटे को पिता ने किया अंतिम सलाम, तो कोई नहीं रोक पाया आंसू