विज्ञापन

MP News: NDTV की पहल लाई रंग, रतलाम वासियों को मिला शुद्ध पीने का पानी

Ratlam News: रतलाम वासियों को यहां बदबूदार पानी से राहत मिल गई. बता दें, गंदा पानी पीने से शहरवासी बीमार पड़ रहे थे. इस मामले को NDTV ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद प्रशासन की टीम हरकत में आई. अब लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी मिल रहा है. समस्या के समाधान पर लोगों ने NDTV को शुक्रिया बोला...

MP News: NDTV की पहल लाई रंग, रतलाम वासियों को मिला शुद्ध पीने का पानी
MP News: NDTV की पहल लाई रंग, रतलाम वासियों को मिला शुद्ध पीने का पानी.

Madhya Pradesh Today News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के वार्ड क्रमांक 24 में पिछले कई वर्षों से पीने का पानी गंदा और बदबूदार आ रहा था. इस पानी को पीने के बाद रहवासी बीमार पड़ रहे थे. खबर सामने आने के बाद एनडीटीवी की टीम उस मोहल्ले में पहुंची और रहवासियों से बातकर उनकी समस्या को प्रमुखता से उठाया. इसके बाद एनजीटी की टीम वार्ड क्रमांक 24 क्षेत्र में पहुंची और नल से आ रहे पानी के नमूने लिए. इस बीच टीम ने पाया की पानी दूषित है.

NDTV को बोला शुक्रिया 

मगर अब क्षेत्रवासी खुश हैं, क्यों की अब उनके घरों में साफ पानी आ रहा है. लोगों ने समस्या के समाधान होने पर NDTV को शुक्रिया बोला है. क्षेत्र के रहवासी शांतिदा बताते हैं कि पहले वह आरओ का पानी खरीद कर पिया करते थे, मगर अब नल का पानी पी रहे हैं,क्योंकि अब नल से पानी स्वच्छ और साफ आ रहा है.

ये भी पढ़ें- Olympics में मेडल जीतने के बाद मनु भाकर का स्पेशल इंटरव्यू, कहा-मेरे लिए पदक जीतना सबसे जरूरी

अमृत योजना का काम जल्द शुरू होगा

क्षेत्रीय पार्षद सलीम बागवान ने बताया कि यह समस्या पिछले कई सालों से थी और डेढ़ साल से वह इस लड़ाई को लड़ रहे थे. लेकिन सबके सहयोग से आज उन्हें पीने का स्वच्छ पानी मिल रहा है. साथ ही अब रतलाम में अमृत योजना के तहत 72 करोड़ रुपये की नई पाइपलाइन भी डाली जाएगी. इसकी शुरुआत भी वार्ड क्रमांक 24 से की जाएगी. अब वार्ड क्रमांक 24 के साथ ही जल्दी पूरे शहर को भी पीने का शुद्ध और साफ पानी मिलेगा.

ये भी पढ़ें- संसद में दिखा 'मामा' शिवराज का रौद्र रूप, जानें-कांग्रेस पार्टी को क्यों कहा, 'मुझे छेड़ोगे तो छोडूंगा नहीं'

 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close