अस्पताल में ‘आत्मा विदाई’ का अनोखा अनुष्ठान, तलवारें, मंत्र व भीड़ से 1 घंटे ठप रहा मेडिकल कॉलेज!

रतलाम मेडिकल कॉलेज में अंधविश्वास का ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया. तलवारों और मंत्रोच्चार के साथ गांव के लोग मृत व्यक्ति की 'आत्मा' लेने के लिए अस्पताल पहुंचे. इसके बाद करीब एक घंटे तक परिसर में अनुष्ठान होते रहे. मृतक के परिजनों ने वार्ड के बाहर पूजा कर दावा किया कि वे ‘आत्मा’ को गांव ले जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Ratlam Family Brings Back Soul: रतलाम मेडिकल कॉलेज के बाहर सोमवार दोपहर लोग तब चौंक गए जब तलवारें, नारियल, धूप और मंत्रोच्चार के बीच मृतक के परिजन उसकी 'आत्मा' को लेने के लिए अस्पताल पहुंचे. लगभग एक घंटे तक परिसर किसी धार्मिक स्थल की तरह दिखता रहा. भीड़ और शोर के कारण अस्पताल का कामकाज भी प्रभावित हुआ. यह पूरा घटनाक्रम छावनी झोडिया गांव के उस युवक से जुड़ा है, जिसकी कुछ दिन पहले कीटनाशक सेवन से मौत हुई थी. परिजनों का मानना था कि मृतक की आत्मा अस्पताल में ही अटकी है और उसे “मनाकर” गांव ले जा रहे हैं. 

 

परिवार के लोगों ने किया आत्मा ले जाने का दावा.

हाथ में ठेला, सिर पर हेलमेट, युवक की मासूमियत में जीत लिया दिल, वीडियो बनाने वाले पुलिसकर्मी भी खिलखिला उठे

परंपरा में विश्वास और मृतक की ‘गातिया' स्थापना का दावा

मृतक के भाई भूरालाल ने बताया कि उनके समुदाय में मृत्यु स्थल से ही आत्मा को मान-मनुहार कर गांव लाया जाता है, ताकि बाद में मृतक की प्रतिमा यानी गातिया स्थापित की जा सके. उन्होंने कहा कि यह सालों पुरानी परंपरा है और हर परिवार इसे धार्मिक कर्तव्य की तरह निभाता है. अनुष्ठान के दौरान परिजनों ने वार्ड के बाहर पूजा की, मंत्र बोले, नारियल फोड़ा और तलवार घुमाकर अनुष्ठान पूरा किया. इसके बाद  कहा कि वे आत्मा को गांव ले जा रहे हैं.

सोनी सोढ़ी कौन, जो हिड़मा की लाश से लिपटकर रोई, शव पर क्यों डाले काले कपड़े? AAP से चुनाव लड़ा

Advertisement

असहज भी दिखे लोग 

अस्पताल परिसर में ऐसी रस्मों का अनुमति मिलना अब सवालों के घेरे में है. जहां मेडिकल कॉलेज उपचार और वैज्ञानिक प्रक्रिया के लिए जाना जाता है, वहीं अंधविश्वास आधारित अनुष्ठान होने से कई लोग असहज दिखे. लोगों की इसे लेकर अलग-अगल राय है. 

ये भी पढ़ें...

क्या MP सीएम मोहन यादव पुलिसकर्मी भी रह चुके हैं? पत्नी के साथ वायरल हो रही तस्वीरें

गांव की साधारण लड़की बनेगी MP सीएम की छोटी बहू, बड़ी बहू से खास कनेक्शन, कौन कितनी पढ़ी-लिखीं

पति गांव में था, रात में घर पहुंच गया दोस्त, फिर अचानक आई महिला की आवाज, यह देख परिजन रह गए दंग

Advertisement

Topics mentioned in this article