
Patwari Caught Red Handed: उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ताल तहसील में तैनात एक पटवारी को 4000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए पटवारी प्रभु कुमार गरवाल को लोकायुक्त पुलिस ने सीमांकन पंचनामा देने के एवज में 4000 रुपए लेते पकड़ लिया.
NH-30: मौत का हाइवे, अकेले साल 2024 में हुए 298 सड़क हादसों में 198 लोगों ने गंवाई जान
रिश्वत को लेकर पीड़ित ने उज्जैन लोकायुक्त पुलिस को दी थी शिकायत
जानकारी के अनुसार ग्राम कोट कराड़िया, तहसील ताल निवासी किशनलाल आंजणा ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को शिकायत दी थी कि ताल तहसील हल्का नंबर 24 में पदस्थ पटवारी प्रभु कुमार गरवाल ने सीमांकन पंचनामा देने के लिए 5000 रुपए की रिश्वत मांग रहा है. फिर लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया.
लोकायुक्त पुलिस के प्राथमिक सत्यापन में पीड़ित के आरोप सही मिले
रिपोर्ट के मुताबिक शिकायतकर्ता किशनलाल आंजड़ा द्वारा दर्ज शिकायत के बाद उज्जैन लोकायुक्त द्वारा मामले की जांच करवाई गई और प्राथमिक सत्यापन में आरोप सही पाए गए. इसके बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और बुधवार को पुरानी तहसील कार्यालय, ताल में पटवारी को 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.
After Last Rites Girl Return Alive: लापता बेटी का परिजनों ने कर दिया था अंतिम संस्कार, 15 दिनों बाद जिंदा लौटी तो भौचक्का रह गया परिवार
ताल पटवारी संघ का अध्यक्ष निकला रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी
रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुए पटवारी प्रभु कुमार गरवाल को ताल पटवारी संघ का अध्यक्ष भी बताया जा रहा है. उज्जैन लोकायुक्त पुलिस पटवारी के खिलाफ कानूनी धाराओं में कार्रवाई कर रही है. बताया जाता है पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने में लोकायुक्त डीएसपी, इंस्पेक्टर हिना डाबर, हितेश लालवत, श्याम वर्मा और शिव कुमार शर्मा की अह्म भूमिका थी.