Rani Durgavati University: जबलपुर विश्वविद्यालय को मिला NAAC "A" ग्रेड, उच्च शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

Rani Durgavati Vishwavidyalaya, Jabalpur: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर को पूर्व में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा वर्ष 2002 एवं वर्ष 2015 में 'बी' ग्रेड प्रदान किया गया था. उच्च शिक्षा में गुणवत्ता के लिये केन्द्रीय स्तर पर स्थापित संस्थान नेशनल एसिसमेंट एण्ड एक्रीडिटेशन काउंसल (NAAC) के साथ राज्य स्तर पर भी स्टेट लेवल नेक सेल (SLNC) संचालित है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Rani Durgavati University Jabalpur "A" Grade by NAAC: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) नई शिक्षा नीति (New Education Policy) को लागू करके गुणवत्ता उन्नयन की ओर पहल करने वाला देश का अग्रणी राज्य बन गया है. MP के उच्च शिक्षण संस्थान (Higher Education Institute) राष्ट्रीय स्तर पर नैक मूल्यांकन में बेहतर प्रदर्शन कर लगातार अपनी पहचान बना रहे हैं. अब प्रदेश के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (Rani Durgavati Vishwavidyalaya, Jabalpur) जबलपुर को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (National Assessment and Accreditation Council) यानी नैक (NAAC) द्वारा "A" ग्रेड मिला है. इस उपलब्धि पर प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री (Higher Education, Technical Education and AYUSH Minister) इन्दर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने उच्च शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

CM मोहन यादव का भी जताया आभार

इंदर सिंह परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के नेतृत्व में प्रदेश लगातार उच्च शिक्षा में नए आयाम स्थापित कर रहा है. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा निर्धारित मानकों पर खरा उतरना सराहनीय है. प्रदेश के एनएएसी के प्रमाणन से वंचित विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय भी एनएएसी के मानकों पर खरा उतरने के लिए प्रयास करें.

Advertisement
राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की टीम ने 18 से 20 जुलाई 2024 तक विश्वविद्यालय का निरीक्षण कर विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रम गुणवत्ता, शिक्षण, प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन, शोध, कंसल्टेंसी, आधारभूत ढांचा, विद्यार्थी सहयोग, गवर्नेंस, लीडरशिप मैनेजमेंट, इनोवेशन आदि मानकों के आधार पर परखा था. राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय को निर्धारित मानकों पर "A" ग्रेड दिया गया है.

पहले मिला था B ग्रेड

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर को पूर्व में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा वर्ष 2002 एवं वर्ष 2015 में 'बी' ग्रेड प्रदान किया गया था. उच्च शिक्षा में गुणवत्ता के लिये केन्द्रीय स्तर पर स्थापित संस्थान नेशनल एसिसमेंट एण्ड एक्रीडिटेशन काउंसल (NAAC) के साथ राज्य स्तर पर भी स्टेट लेवल नेक सेल (SLNC) संचालित है.

Advertisement
MP में राज्य स्तर पर स्थापित संस्था का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार तथा शिक्षण संस्थानों में नैक ग्रेडिंग में वृद्धि करना है. राष्ट्रीय स्तर पर किये जा रहे नैक प्रत्यायन एवं NIRF रैकिंग पर विशेष जोर देते हुए सभी महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों को लगातार बेहतर प्रदर्शन के लिये हर संभव सहयोग किया जा रहा है. 

मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के राज्य स्तरीय नैक प्रकोष्ठ द्वारा महाविद्यालयों को गुणवत्तायुक्त बनाने के लिये निर्धारित मापदण्डों के आधार पर प्रशिक्षण, तकनीकी आवश्यकताओं के लिये हैण्ड होल्डिंग, महाविद्यालय की प्रगति की समीक्षा और समस्याओं का समाधान, आर्थिक सहयोग नैक से समन्वय करने तक हर चरण की तैयारी कराकर सभी शासकीय महाविद्यालयों को नैक प्रत्यायन एवं NIRF से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP ki Sarkari Yojana: पात्रता एप पर खुद जानिए आपको मध्य प्रदेश की योजनाओं का लाभ मिलेगा या नहीं

यह भी पढ़ें : खुशखबरी... डॉ मनसुख मांडविया का ऐलान, जल्द छत्तीगढ़ को मिलेंगे Khelo India सेंटर, बजट 2024 पर यह कहा

यह भी पढ़ें : Mahakal Mandir: 5 करोड़ भक्तों ने एक साल में किए महाकाल दर्शन, मंत्री ने कहा-धार्मिक पर्यटन में MP आगे

यह भी पढ़ें : गौसेवकों के लिए खुशखबरी: CM मोहन यादव का ऐलान, अब MP में दस से अधिक गाय पालने वालों को मिलेगा अनुदान

Topics mentioned in this article