विज्ञापन
Story ProgressBack

रंगपंचमी 2024: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में होलकर राज से निकल रही है गेर, CM पर ऐसे चढ़ा रंग

Indore Ger News: अधिकारियों ने बताया कि इंदौर का जिला प्रशासन गेर को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के तौर पर यूनेस्को (UNESCO) की सूची में शामिल कराने के लिए प्रयास कर रहा है.

रंगपंचमी 2024: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में होलकर राज से निकल रही है गेर, CM पर ऐसे चढ़ा रंग

Indore Ger 2024: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Cleanest City Indore) में फागुनी मस्ती के माहौल में रंगपंचमी (Rangpanchmi) पर हर साल निकाली जाने वाली होली की विशाल शोभायात्रा जो इंदौरी गेर के नाम से प्रसिद्ध है, उसमें 30 मार्च शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Madhya Pradesh) डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के साथ-साथ हजारों लोग शामिल हुए और त्योहारी उल्लास में डूब गए. ये सभी शहर में गेर की करीब 75 साल पुरानी रंगारंग परंपरा में शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ एक खुले वाहन में सवार हुए और उन्हें गेर में शामिल लोगों पर पिचकारी से रंग बरसाते देखा गया.

पहले देखिए CM ने क्या कहा?

सीएम मोहन यादव ने संवाददाताओं से कहा ‘‘गेर होली खेलने वाले लोगों की वह टोली है जो सबको अपना बनाने के लिए निकलती है.'' उन्होंने कहा कि गेर की गौरवशाली परंपरा विजयोत्सव की प्रतीक भी है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ पुराने दौर में अलग-अलग समुदाय के लोग अपने पारंपरिक प्रतीक चिह्नों के साथ दल-बल संग गेर में शामिल होते थे.''

गेर को यूनेस्को की सूची में शामिल करने के हो रहे हैं प्रयास

अधिकारियों ने बताया कि इंदौर का जिला प्रशासन गेर को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के तौर पर यूनेस्को (UNESCO) की सूची में शामिल कराने के लिए प्रयास कर रहा है.

गेर को ‘‘फाग यात्रा'' के रूप में भी जाना जाता है जिसमें शहर के हजारों हुरियारे बगैर किसी औपचारिक बुलावे के उमड़ते हैं और होली खेलते हैं। रंगपंचमी पर यह रंगारंग जुलूस शहर के अलग-अलग हिस्सों से गुजरते हुए ऐतिहासिक राजबाड़ा (इंदौर के पूर्व होलकर शासकों का महल) के सामने पहुंचता है जहां रंग-गुलाल की चौतरफा बौछारों के बीच हुरियारों का आनंद में डूबा समूह कमाल का मंजर पेश करता है.

जानकारों ने बताया कि शहर में गेर की परंपरा रियासत काल में शुरू हुई, जब होलकर राजवंश के लोग रंगपंचमी पर आम जनता के साथ होली खेलने के लिए सड़कों पर निकलते थे. उन्होंने बताया कि होलकर शासकों के राज में गेर में बैलगाड़ियों पर लदी कड़ाहियों से बड़ी-बड़ी पिचकारियों के जरिये रंग भरा जाता था और इसे हुरियारों पर बरसाया जाता था.

यह भी पढ़ें : 

** Lok Sabha Election: सीधी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं CWC मेंबर, 5 साल में पत्नी बनीं करोड़पति खुद रह गए लखपति

** NDTV Interview: एमपी में नहीं थम रहा कांग्रेसियों के नाराज होने का सिलसिला, अब सीनियर MLA ने निकाला गुस्सा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भाई ने अश्लील फिल्म देखकर.... छोटी बहन का किया बलात्कार फिर माँ के सामने....
रंगपंचमी 2024: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में होलकर राज से निकल रही है गेर, CM पर ऐसे चढ़ा रंग
Jabalpur Regional Industry Conclave CM Mohan Yadav inaugurated investors from these countries gathered
Next Article
Jabalpur Industry Conclave: CM मोहन यादव ने किया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन, इन देशों के निवेशक जुटे
Close
;