
Pooja Dangi honored Eklavya Award: राजगढ़ जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ी पूजा दांगी को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एकलव्य अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. जीरापुर की रहने वाली पूजा ने फेंसिंग में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा उन्होंने 28 बार राष्ट्रीय और 20 बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है.
पूजा दांगी ने देश के साथ-साथ विदेशों में भी बनाईं अपनी पहचान
पूजा दांगी की खेल यात्रा बेहद रोचक है. उन्होंने जीरापुर के सरकारी स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा हासिल की . चौथी कक्षा के बाद वे अपनी मौसी सुंदर दांगी के साथ भोपाल चली गईं. पढ़ाई के दौरान फेंसिंग खेल में विशेष रुचि होने के कारण वो प्रतियोगिताओं में भाग लेने लगीं. मेहनत और समर्पण से उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई.
विधायक हजारी लाल दांगी ने दी बधाई
पूजा की इस बड़ी उपलब्धि पर खिलचीपुर विधानसभा विधायक व राष्ट्रीय अध्यक्ष हजारी लाल दांगी ने उन्हें फोन पर बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, 'पूजा ने न केवल हमारे नगर बल्कि पूरे समाज का नाम रोशन किया है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे इसी तरह आगे बढ़ती रहें और नई ऊंचाइयों को छुएं.'
राजगढ़ जिले के कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक SP आदित्य मिश्रा ने पूजा दांगी को बधाई दीं. कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा ने कहा कि पूजा दांगी ने राजगढ़ जिले का नाम रोशन किया है. हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं करते हैं. पूजा दांगी, खेल विभाग और उनके परिवार को शुभकामनाएं.
खेल और युवा कल्याण विभाग की सम्भागीय अधिकारी शर्मीला डाबर ने भी पूजा को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इसके अलावा उनके खेल शिक्षक अरविंद बंसल और अतीक खान, साथ ही परिवार के सदस्यों ने भी इस महत्वपूर्ण अवसर पर पूजा को शुभकामनाएं दीं.
पूजा दांगी की इस सफलता से जीरापुर नगर में हर्ष का माहौल है और वे क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई हैं.