विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2023

राजगढ़ : बस का टायर फटा, अनियंत्रित होकर डंपर से टकराई, एक की मौत

बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर डंपर से टकरा गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई और कई लोग घायल भी हो गए.

राजगढ़ : बस का टायर फटा, अनियंत्रित होकर डंपर से टकराई, एक की मौत
डंपर में घुसी बस
राजगढ़:

ब्यावरा से भोपाल जा रही बस की टक्कर डंपर से हो गई जिसमें एक यात्री की मौत हो गई वहीं कई यात्री घायल हो गए. ये हादसा ब्यावरा से भोपाल रोड पर खरी बंगले के पास टायर फटने के बाद बस के अनियंत्रित  होकर सड़क किनारे खड़े डंपर में घुसने से हुआ.

एक व्यक्ति की मौके पर हुई मौत

ये चार्टेड बस भोपाल की तरफ जा रही थी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मरने वाले यात्री का नाम सरफराज बताया जा रहा है, मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जायेगा.

इस तरह की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है

मध्य प्रदेश में एक्सीडेंट की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है आए दिन हादसों में जान जाने की खबर आती रहती है. गाड़ियों की फिटनेस पर ध्यान ना देना, लापरवाही से गाड़ी चलाना या शराब पीकर गाड़ी चलाना इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा देता है.


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close