विज्ञापन

राजा रघुवंशी हत्याकांड: 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया चौथा आरोपी आनंद

Raja Raghuvanshi murder case: इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में कथित तौर पर शामिल 23 वर्षीय आरोपी को इंदौर जिला अदालत में पेश किया गया. पेशी के दौरान कोर्ट ने उसे सात दिन के लिए मेघालय पुलिस की ट्रांजिट हिरासत में भेज दिया.

राजा रघुवंशी हत्याकांड: 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया चौथा आरोपी आनंद

Raja Raghuvanshi murder case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में कथित तौर पर शामिल 23 वर्षीय आरोपी को मंगलवार को जिला अदालत में पेश किया गया जिसने उसे सात दिन के लिए मेघालय पुलिस की ट्रांजिट हिरासत में भेज दिया. इंदौर पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

16 जून तक ट्रांजिट हिरासत में भेजा गया आनंद

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपियों में शामिल आनंद कुर्मी (23) को एक स्थानीय अदालत में पेश किया. उन्होंने बताया कि अदालत ने मेघालय पुलिस के अनुरोध पर कुर्मी को 16 जून तक ट्रांजिट हिरासत में भेज दिया.

दंडोतिया ने बताया कि कुर्मी को सोमवार को मध्य प्रदेश के सागर जिले से हिरासत में लिए जाने के बाद इंदौर लाया गया था.

पहले तीन आरोपियों को मेघालय पुलिस की हिरासत में भेजा गया

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार तीन अन्य आरोपियों-राज कुशवाह, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को सोमवार को स्थानीय अदालत ने सात दिन के लिए मेघालय पुलिस की हिरासत में भेज दिया था. दंडोतिया ने बताया, ‘अब चारों आरोपियों को मेघालय पुलिस ट्रांजिट हिरासत के आधार पर अपने साथ ले जाएगी.'

उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है और स्थानीय पुलिस थानों में उनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है.

मेघालय पुलिस का दावा- राजा की हत्या उसकी पत्नी ने कराई

मेघालय पुलिस के मुताबिक, पूर्वोत्तर के इस सूबे में हनीमून मनाने गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (29) की साजिशन हत्या में उनकी पत्नी सोनम (25) कथित रूप से शामिल थी जिसने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह की मदद से वहां भाड़े के तीन हत्यारे बुलाए थे.

अधिकारियों ने बताया कि सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने रविवार देर रात आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि कुशवाह समेत चार आरोपियों को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि आरोप है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर भाड़े के हत्यारों के जरिये पति राजा रघुवंशी की हत्या कराई थी ताकि उसे रास्ते से हटाया जा सके. सोनम का मायका इंदौर के गोविंद नगर खारचा इलाके में है. वह फर्नीचर में इस्तेमाल होने वाली सनमाइका शीट के कारोबार के पारिवारिक प्रतिष्ठान का काम-काज संभालती है.

12वीं फेल है आरोपी राज कुशवाह

इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि राजा रघुवंशी हत्याकांड की साजिश रचने का आरोपी राज कुशवाह हालांकि 12वीं फेल है, लेकिन वह इस प्रतिष्ठान में बतौर लेखापाल काम करता है.

अधिकारियों ने बताया कि मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को लापता हो गए थे. उन्होंने बताया कि राजा रघुवंशी का शव दो जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में मिला था. राजा रघुवंशी का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है. उनकी सोनम से शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के वास्ते मेघालय के लिए रवाना हुए थे.

अधिकारियों ने बताया कि मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की विस्तार से तहकीकात कर रहा है.

ये भी पढ़े: 'वो बेकसूर है, उसे फंसाया जा रहा है...' सोनम के बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा की मां-बहन का दावा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close