Raisen News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बम्होरी क्षेत्र के ग्राम निम्नापुर में एक अद्भुत घटना सामने आई. जहां गांव के प्राचीन शिव मंदिर में एक विशाल नाग पंहुचा और सीधे शिवलिंग के पास जाकर लिपट गए. जिसने भी यह दृश्य देखा, वह हैरान रह गया. गांव के लोग इसे भगवान भोलेनाथ के प्रति नाग की भक्ति मान रहे हैं.
पुजारी समेत गांव के लोगों ने की पूजा.
12 वर्ष पुराना है शिव मंदिर
ग्रामीणों ने बताया कि यह शिव मंदिर लगभग 12 वर्ष पुराना है, जिसका निर्माण ग्राम निम्नापुर के पटेल परिवार के बुजुर्गों द्वारा कराया गया था. मंदिर में प्रतिदिन विधिवत पूजा-अर्चना पुजारी पंडित सुनील पचौरी द्वारा की जाती है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे पुजारी के मंदिर पहुंचने से पहले ही 'नागदेवता' मंदिर में प्रवेश कर चुके थे और शिवलिंग से लिपटे हुए थे.
पुजारी ने सबसे पहले देखा नाग
यह दृश्य देखकर पुजारी कुछ क्षणों के लिए स्तब्ध रह गए. धीरे-धीरे इस घटना की सूचना पूरे गांव में फैल गई. इसके बाद पटेल परिवार सहित आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मंदिर परिसर में पहुंचने लगे. देखते ही देखते मंदिर और उसके आसपास श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई. महिलाओं ने भजन-कीर्तन शुरू कर दिया और पूरे वातावरण में शिव भक्ति का माहौल बन गया.
गांव के लोग मान रहे शुभ संकेत
करीब तीन घंटे तक नागदेवता शांत भाव से शिवलिंग के पास विराजमान रहे. इस दौरान किसी ने उन्हें छेड़ने या परेशान करने का प्रयास नहीं किया. श्रद्धालु दूर से ही दर्शन करते रहे. इसके बाद में नाग मंदिर परिसर से बाहर निकलकर पास के जंगल की ओर चले गए. घटना के बाद गांव में इस अद्भुत दर्शन की चर्चा हर तरफ हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे दुर्लभ दर्शन वर्षों में एक बार ही होते हैं. लोग इसे गांव के लिए शुभ संकेत मान रहे हैं और भगवान शिव की विशेष कृपा बता रहे हैं.