
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से एक बड़ी खबर है. यहां दलित परिवार पर एक बार फिर से हमला हुआ है. आरोप है कि इलाके के दबंग लोग इनके घर में घुसे, महिलाओं के कपड़े फाड़े और बुरी तरह से मारपीट की. इस घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पीड़ितों ने हरिजन कल्याण थाने में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, जिससे गांव में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.
पूरा मामला जिले के डंडोरा गांव का है. पीड़ित परिवार ने बताया कि गांव के दबंगों ने एक राय होकर सामूहिक रूप से दबंग बाबूलाल, मलखान सिंह, विष्णु, भूरा लोधी, गौरव लोधी, संतोष समेत कई साथियों ने रॉड, डंडे और तलवारों से लैस होकर घर में घुसकर दलित परिवार से जमकर कीमारपीट की. महिलाओं को भी नहीं छोड़ा. आरोप है कि उन्होंने दूसरी बार भी घर में घुसकर महिलाओं की मारपीट की, कपड़े फाड़े और मोबाइल तक छीन लिए.
पहले भी किया है हमला
पीड़ितों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले से भी एक पुराना मामला पेंडिंग है, फिर भी पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने दूसरी बार भी घर में घुसकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया. पुलिस की लापरवाही और दबंगों की दबंगई ने दलित परिवार को डर और आतंक के साए में जीने पर मजबूर कर दिया है.गांव में तनाव का माहौल है, जबकि प्रशासन अब तक मामले पर चुप्पी साधे हुए है.
ये भी पढ़ें हथियार डाल देगी नक्सलियों की उदंति एरिया कमेटी, नक्सल नेता ने पत्र लिखकर किया ऐलान, बताई सरेंडर की तारीख