विज्ञापन

Rain Alert in MP: मध्य प्रदेश के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, अब तक कहां कितनी हुई बारिश? यहां जाने मौसम का हाल

Heavy rain in MP: राजधानी भोपाल, मंडला, सिवनी, नर्मदापुरम समेत प्रदेश के 7 जिले में 30 इंच से अधिक बारिश हुई है, जबकि मंडला में सबसे अधिक 36.67 इंच बारिश हुई है.

Rain Alert in MP: मध्य प्रदेश के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, अब तक कहां कितनी हुई बारिश? यहां जाने मौसम का हाल
Rainfall Alert In MP: मध्य प्रदेश में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है.

मध्य प्रदेश में इस सप्ताह लोगों को बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि प्रदेश में मानसून सिस्टम कमजोर पड़ गया है, जिसके चलते कुछ दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश नहीं होगी. हालांकि इस दौरान मध्य प्रदेश में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा. बता दें कि बीते 46 दिनों में मध्य प्रदेश 24.4 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन का 65 फीसदी है.

राजधानी भोपाल, मंडला, सिवनी, नर्मदापुरम समेत प्रदेश के 7 जिले में 30 इंच से अधिक बारिश हुई. वहीं मंडला में सबसे ज्यादा 36.67 इंच बारिश हो चुकी है.

मध्य प्रदेश के लिए मौसम विभाग का बारिश का आलर्ट

इधर, मौसम विभाग मंगलावर, 6 अगस्त के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार,  मंगलवार को मध्य प्रदेश के  भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, भिंड, मुरैना, उमरिया, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही इन जिलों में गरज-चमक के साथ आंधी की स्थिति भी बनी रहेगी. 

भोपाल में 3.55 इंच अधिक हो चुकी है बारिश

हालांकि राजधानी भोपाल में इस साल पिछले साल से दोगुनी बारिश दर्ज की गई है. वहीं अबतक सामान्य से 3.55 इंच बारिश अधिक हो चुकी है. दरअसल, भोपाल में पिछले साल अब तक 20.79 इंच बारिश हुई थी, लेकिन इस बार 42.55 इंच बारिश हो चुकी है. वहीं पूरे सीजन में यहां 39 इंच बारिश होती है. बता दें कि सोमवार को भी शहर में 5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

मध्य प्रदेश में बारिश के चलते 200 से अधिक लोगों की मौत

बीत कुछ दिनों में मध्य प्रदेश में बारिश का कहर देखने को मिला. इस दौरान 200 से अधिक मौतें हुई, जबकि 600 से ज्यादा मविशियों की मौत हुई है, जबकि 206 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस सीजन के बारिश में अब तक प्रदेश के 54 प्रमुख बांधों में 75 प्रतिशत तक पानी भर चुका है. वहीं पानी लबालब होने के बाद 19 बांधों के गेट खोल दिए गए हैं. 

विंध्य, महाकौशल, बुंदेलखंड में 19 फीसदी और मालवा निर्माण ग्वालियर चंबल, भोपाल क्षेत्र में 26 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हो चुकी. सबसे ज्यादा बारिश शिवानी और श्योपुर जिलों में दर्ज की गई, जबकि सबसे कम बारिश रीवा में हुई है. बता दें कि इस बार प्रदेश का कोई भी जिला सूखाग्रस्त जिले की श्रेणी में नहीं है.

ये भी पढ़े: बारिश ने बिगाड़ा MP का 'हाल', अब तक 200 लोगों की मौत, दो दिन में 2 बड़े हादसों ने ली 13 मासूमों की जान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close